Loading...
अभी-अभी:

बेमेतराः 5 एकड़ में फैली हरी भरी नर्सरी देखते ही देखते ही हुई स्वाहा

image

May 24, 2019

दिलीप साहू- नगर से सटे ग्राम ढोलिया में 5 एकड़ में फैली नर्सरी में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते पूरी नर्सरी जलकर खाक हो गयी। देरी से पहुँचे दमकल के वाहन जब तक आते, आग की तेज लपटों ने पूरी नर्सरी को अपनी आगोश में ले लिया था। बता दें कि 2016 में ग्राम ढोलिया में कृषि कालेज के सामने ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत 5 एकड़ में नर्सरी तैयारी की गई थी, जिसमें आम आमरुद निंबू, आंवला सहित कई प्रकार के फल एवं छायादार वृक्ष भी रोपे गए थे, परंतु अचानक आगजनी की घटना से पूरी नर्सरी बंजर में तब्दील हो गई। अब तक आगजनी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पहले भी इसी तरह से एक नर्सरी चढ़ चुकी थी आग की भेंट

बता दें कि 5 एकड़ में फैले नर्सरी में 8.12 लाख की लागत से 3 हज़ार पौधे रोपे गए थे जिसमें देखरेख के अभाव एवं पानी की कमी के चलते लगभग 50 फीसदी पौधे नष्ट हो चुके थे। बचे 50 फीसदी पौधे जो पूर्णतः प्रकृति पर निर्भर थे, वे आग के आगोश की भेंट चढ़ गए। बताना होगा कि साल भर पहले ग्राम धनगांव में झाझा रोड में बनी नर्सरी भी अचानक आगजनी से नष्ट हो गयी थी। जानकारों की माने तो दामन बचाने संबंधित लोग ही इसमें आगजनी की घटना कर रहे हैं। जब बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे को जानकारी हुई तो जिला पंचायत सीईओ निर्देशित किया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एफ आई आर कराया जाए और जांच करके रिपोर्ट पेश करने को कहा।