Loading...
अभी-अभी:

कांकेरः बालक छात्रावास में मनायी गयी गुरूघासीदास जयंती, छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये मनमोहक नृत्य  

image

Dec 19, 2019

नवीन पीएमटी बालक छात्रावास कांकेर में बुधवार को संयुक्त रूप से जिला स्तरीय गुरूघासीदास जयंती व शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में गुरू घासीदास बाबा व शहीद वीरनारायण सिंह के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक पंथी नृत्य व गोंड़ी नृत्य प्रस्तुत किए गए। छात्रों ने गुरू घासीदास व शहीद वीर नारायण सिंह के जीवन परिचय पर अपने विचार रखे।

अन्य आश्रम के छात्रावास के छात्र भी हुये सम्मिलित

कार्यक्रम में जिले के अन्य आश्रम के छात्रावास के छात्र भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में अतिथि राजेश भदौरिया, प्रो. नरेन्द्र साहू, प्रो.शरद ठाकुर, साधु नेताम, चमन साहू, चन्द्रकांत धु्रवा, उर्मिला कांगे, पूजा साहू कुमार शोरी, सुरेन्द्र गोटा, अभिलाल बोगा, राजेश्वरी टांडिया, राजेश मरकाम, संगीता शोरी, विकास नेताम, सुमन कवलिया, सीमा बघेल, निर्मला नायक, राधेश्याम नेताम, राजेन्द्र दुग्गा, पुनीत राम उइके, संतोष कोड़ोपी, परमेश्वरी मरकाम, कविता वट्टी, नीलम मण्डावी एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रो.शरद ठाकुर बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि गुरूघासीदास बाबा बड़े सिद्ध पुरूष थे। अनेकों अच्छे काम किये एवं लोगों को सत्य मार्ग पर ले जाने के लिए अनेक प्रयास किये। कार्यक्रम का मंच संचालन संतोष कोड़ोपी के द्वारा किया गया।