Loading...
अभी-अभी:

स्वास्थ्य विभाग खुद बीमार, आधा दर्जन से भी अधिक 108 एंबुलेंस खड़ी गैरेज में

image

Jul 22, 2018

निशा मशीह : छत्तीसगढ़ में इन दिनों खुद स्वास्थ्य विभाग इतना बीमार है कि वह खुद का इलाज नही कर पा रहा है और इसका खामियाजा मरीज भुगत रहे हैं कहने को तो 108 एंबुलेंस के जरिए गरीब तबके के लोगों को बीमार होनें से अस्पताल तक मुफ्त पहुंचाने की सुविधा सरकार ने जोरदार प्रचार करके दी तो जरूर है पर हकीकत से कोसो दूर 108 सेवा देने वाली एंबुलेंस इतनी बीमार है कि उनके इलाज के लिए गैरेज वाले भी अपने हाथ पीछे खींच रहे हैं।

गाडिय़ां बनवाने में आयेगा लाखों का खर्च

अकेले रायगढ़ जिला मुख्यालय में आधा दर्जन से भी अधिक 108 एंबुलेंस कोतरा रोड के एक गैरेज में खडी है इन एंबुलेंस में रायगढ़ जिले की तीन, जांजगीर चांपा की तीन और जशपुर की दो एंबुलेंस शामिल है जो आई थी परिचालन में गड़बडी के चलते लेकिन लगातार सड़कों पर दौडऩे वाली ये सभी गाडिय़ां लगभग कंडम हो चुकी है स्थिति यह है कि गाडी बनाने वाले गैरेज के संचालक भी यह कहने से नही चूकते कि गाडिय़ां अब चलने लायक नही है और इनमें लाखों का खर्चा होनें के चलते अधिकारी यहां बात करने तक नही आ रहे हैं।

इसको बनाने के लिए कर रहे फंड का इंतजार

इससे पहले भी गाड़ी बनाने के नाम पर दिए गए बिल का भुगतान भी नही हुआ है और अब एक साथ आधा दर्जन से भी अधिक 108 एंबुलेंस कई दिनों से यहां खडी है और इसको बनाने के लिए वे फंड का इंतजार कर रहे हैं वहीं जिले के कांग्रेसी रमन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाएं इतनी बीमार है कि उनकी एंबुलेंस में कभी दम घुटने से बच्चे की मौत हो जा रही है तो कभी समय पर एंबुलेंस नही पहुंचने पर मरीज की मौत हो जा रही है।

सचिव से नई एंबुलेंस भेजने के लिए भेजा लेटर

ऐसे में रमन की कथनी और करनी की पोल खुल रही है हमने जब जिले के स्वास्थ्य अधिकारी से बात की तो उनका कहना है कि इस मामले में स्वास्थ्य सचिव से बात करके समस्या का हल ढूंढा जा रहा है उनका कहना है कि रायगढ़ जिले की मात्र 3108 एंबुलेंस है बाकी दूसरे जिले की है और इनके लिए स्वास्थ्य सचिव से नई एंबुलेंस भेजने के लिए लेटर भेजा गया है।