Loading...
अभी-अभी:

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर, नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत

image

Dec 16, 2019

दिलशाद अहमद : नसबंदी कैंप के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई लापरवाही कोई नई बात नहीं है। ताजा मामला सूरजपुर के जिला चिकित्सालय का है, जहां नसबंदी के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से एक महिला की मौत हो गई। दरअसल ओड़गी इलाके के बेदमी गांव की अनीता सिंह जिला चिकित्सालय सूरजपुर में नसबंदी के ऑपरेशन के लिए आई थी। ऑपरेशन के तुरंत बाद मृतिका को उल्टी होने लगा और वह बेहोश हो गई। डॉक्टरों ने आनन-फानन में महिला को मेडिकल अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया, जहाँ डॉक्टरों ने अनीता को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि लापरवाही की वजह से अनीता की जान गई है, जिसको लेकर परिजनों सहित स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने मृतिका के दाह संस्कार से इंकार कर दिया, उनकी मांग थी कि मृतिका के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। मृतिका के पति को सरकारी नौकरी और आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई हो, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ, एसडीएम, तहसीलदार सहित दो थानों के एसडीओपी मौके पर पहुच कर समझाइस देने का प्रयास किया है। 

आखिरकार मृतिका के परिजनों को तत्काल दो लाख रुपये की सहायता राशि,मृतिका के पति को सरकारी नॉकरी और आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की लिखित आश्वासन के बाद मृतिका के परिजन दाहसंस्कार के लिए राजी हुए। लेकिन सवाल यह है कि आखिर कब तक डॉक्टरों के टारगेट पूरा करने के नाम पर गरीब महिलाएं लापरवाही की भेंट चढ़ती रहेंगी।