Loading...
अभी-अभी:

बालोद जिले में २ दिनों से लगातार भारी बारिश, नदी नाले उफान पर

image

Jul 14, 2018

बालोद जिले में पिछले २ दिनों से हुई भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है वहीं बस्तर के भानप्रतापपुर से बालोद मुख्य मार्ग में ग्राम मरकाटोला के पास निर्माधीन पुल के साइड से बनाया  गया डाइवर्ट मार्ग पानी के तेज़ बहाव में बह गया जिससे भानप्रतापपुर से बालोद मुख्य मार्ग बाधित हो गया है वहीं डौंडी ब्लाक के 23 गांवो का ब्लॉक मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है 

बारिश ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है जहां छोटे छोटे नदी नाले उफान की ओर है वही कई मार्ग बंद हो गए है दो दिनों के बारिश के बाद जंगलो का पानी नीचे उतरने लगा तो नालो का पानी तेज़ बहाव से बहना लगा जिसके कारण भानप्रतापपुर से बालोद मुख्य मार्ग पर ग्राम मरकाटोला के पास निर्माधीन पुल के साइड से बनाया गया। डाइवर्ट मार्ग पानी के तेज़ बहाव को सहन नहीं कर पाया और बह गया जिसके कारण मुख्य मार्ग बंद हो गया एवं यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी वही बताया जा रहा है कि जब तक पानी का बहाव कम नहीं होगा तब तक मार्ग नहीं बन पायेगा अभी २ दिनों तक भानप्रतापपुर से बालोद मुख्य मार्ग बंद रहेगा जिसके कारण सैकड़ो गाड़ियों का जाम लगा हुआ है।
 
वही डौंडी ब्लाक मुख्यालय से लगे 23 ग्रामों का भी सम्पर्क टूट गया है जहां छोटे छोटे नाले उफान पर है ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल कर इन नालो को पार कर रहे है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है अंदाजा लगया जा रहा है की अगर पानी नहीं रुका तो ग्रामीणों को आगे और मुसीबतो का सामना करना पड़ेगा