Loading...
अभी-अभी:

प्रशासन को  जगाने के लिए हिन्दू एकता मंच ने नगर पालिका को सौंपा ज्ञापन

image

Jul 26, 2018

आभिषेक सेमर - सड़क पर खुले घूम रहे या बैठे हुए गाय और बैल आये दिन खुद दुर्घटना में घायल हो रहे है या उनकी वजह से कोई सुर्घटना का शिकार हो रहा है लगातार हो रही घटनाओं और दी जा रही सूचनाओ के बाद भी न तो नगर प्रशासन ही कोई  समुचित कदम उठा रहा है और न ही प्रशासम कोई सुध ले रहा है इससे से आक्रोशित होकर हिन्दू एकता मंच के नौजवानों ने नगरपालिका और अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

समुचित व्यवस्था न होने पर किया जायेगा उग्र आंदोलन

एकता मंच ने मांग की है कि यदि एक सप्ताह के अंदर सड़को पर बैठे और घुम रहे  मवेशियों के लिए समुचित व्यवस्था नही की जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी साए जवाबदारी नगरपालिका और शासन की होगी ज्ञात हो कि सड़कों पर खुले घूम रहे या बैठे हुए गाय-बैल  आये दिन वाहनों की चपेट में आ रहे है जिससे उनके खुर और पैर जख्मी हो जा रहे है नगर के गौ सेवक सूचना मिलने पर पहुंचकर ऐसे गौ वंशियों का इलाज कराते है।

बेजुबानों के कारण आम लोग भी हो रहे घायल

कभी कभी इन बेजुबानों के कारण आम जन भी घायल हो रहे है।वही नगर में  आवारा कुत्तों ने भी आफत मचा रखी है कल एक गाय के पैर को खा गए जिससे  इलाज कराने के बाद भी उसकी मौत हो गई इससे पहले नगर में ही कुत्ते ने कई लोगो को काटा है जिसमे से एक बालक की मृत्यु भी हो चुकी है इन सब घटनाओ के बाद भी प्रशासन और नगर पालिका लापरवाही की नई सीमाय तय कर रहे है।

जो अपनी गाय सड़को पर छोड़ देते है उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही

हिन्दू एकता मंच के  ज्ञापन  के जवाब में नगर पालिका की ओर से कहा गया है कि बेलसरी के कांजी हाउस को फीलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में  उपयोग किया जाएगा साथ ही जो भी गौ मालिक अपने गाय बैल सड़को में छोड़ देते है ऐसे लोगो के विरुद्ध भी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।