Loading...
अभी-अभी:

जो सरकार जनकल्याण का काम नहीं कर पा रही वह दारू बेचने का काम कर रही है : गृहमंत्री राजनाथ सिंह

image

Apr 12, 2019

लोकेश साहू : गुरुवार को धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे। जहां उन्होंने कांकेर लोकसभा प्रत्याशी मोहन मंडावी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। गृहमंत्री ने भाजपा सरकार के पिछले 15 वर्षों के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि 15 वर्षों में जितनी तेजी से छत्तीसगढ़ का विकास हुआ है हिंदुस्तान में किसी और राज्य का नहीं हुआ है।

बता दें कि वर्तमान भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार जन कल्याण का काम नहीं कर पा रही वह दारू बेचने का काम कर रही है।

गृहमंत्री ने जनता से कहा कि यदि कुछ भी माफ नहीं हुआ है तो इस बार छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को साफ कर दीजिए। गृहमंत्री ने नक्सली हमले को लेकर कहा कि दंतेवाड़ा में विधायक भीमा मंडावी और राज्य पुलिस के 5 जवानों को नक्सलवादियों ने मार डाला। यह घटना काफी दुखद है। उन्होंने नक्सलवाद की समस्या से निपटने छतीसगढ़ सरकार को हर तरह की मदद देने की बात कहते हुए जल्द ही नक्सलवाद का खात्मा करने की बात कही।