Loading...
अभी-अभी:

सूखा राहत राशि को लेकर किसान व कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने तहसील आफिस का घेराव कर किया प्रदर्शन

image

Jul 26, 2018

चन्द्रकान्त देवानगन - प्रधानमंत्री फसल बीमा क्षतिपूर्ति और सूखा राहत की राशि के वितरण से नाराज किसान कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने आज तहसील आफिस का घेराव कर अपना प्रदर्शन किया उन्होंने 8 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर अपनी मांगे रखी और जल्द से जल्द निराकरण नही करने की स्थिति में आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी किसानों की माने तो सूखा राहत की राशि वितरण करने में सरकार ने किसानों के साथ छल किया है।

11 हजार किसानों को ही किया गया भुगतान

फसल बीमा में सिंचित एवम असिंचित धान में प्रति हेक्टेयर जो राशि का आश्वासन दिया गया वह आज तक अप्राप्त है वही बीमा के अनुसार भुगतान में देरी की गई और जो राशि दी गयी वह उम्मीद से कम है सर्वे सूची में 34 हजार किसानों की फसल चौपट होने का दावा किया गया था जबकि केवल 11 हजार किसानों को ही भुगतान जारी किया गया है।

किसानो की हालत बदहाल

पिछले वर्ष की तुलना में बारिश आधी हुई थी बावजूद जिन किसानों का सूखा राहत राशि मे चयन किया गया उससे 75% किसान सूखा राहत से वंचित हो चुके है वही इन तमाम परेशानियों के बाद भी किसानों को उचित मूल्य में खाद्य और सिचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध नही कराई जा रही है ऐसे में फसल बीमा योजना को सही तरीके से लागू न कर शासन और प्रशासन किसानों के साथ छल कर रहे है जिससे खेती और किसान की हालत बदहाल होती जा रही है।