Loading...
अभी-अभी:

सैकड़ों ग्रामीणों ने 8 घंटे पानी में उतर कर किया जल सत्याग्रह

image

Apr 20, 2018

बलौदाबाजार जिले के डोंगरीडीह महानदी के किनारे बसे सिंघारी गांव में 23 करोड़ रुपए की लागत से एनीकट रोड बनाया गया था बता दें अब एनीकट रोड पर दरारें पड़ने, गेट से पानी का रिसाव होने और रेत खनन से एनीकेट के ढहने की आशंका बनी हुई है, जिसे बचाने के लिए किसान कांग्रेस और सैकड़ों ग्रामीणों ने 8 घंटे तक पानी में उतर कर जल सत्याग्रह किया।

बलौदाबाजार जिले के अंतर्गत महानदी के किनारे स्थित सिंगारी गांव में 23 करोड़ की लागत से बनाए गए ऐनीकेट में भ्रष्टाचार की जांच को लेकर सैकड़ों ग्रामीण किसान और कांग्रेस के साथ मिलकर सुबह से ही लगातार 8 घंटे पानी के अंदर खड़े होकर जल सत्याग्रह किया। 

ग्रामीणों की मांग थी कि इस एनीकट के बनने से आसपास के दर्जनों गांव के किसानों को रवि फसल का फायदा मिलेगा साथ ही ग्रामीणों को शुद्ध पानी उपलब्ध होगा इस एनीकट को बने साल भर ही हुए हैं कि इसमें से जगह-जगह से दरारें पड़ गई है जगह-जगह से पानी का रिसाव हो रहा है ऐनीकेट के नीचे से रेत उत्खनन की अनुमति दी जा रही है जिसके चलते एनीकट को खतरा बना हुआ है।

एनीकट में बनी सड़कें भी उखड़ गई है एनीकेट की ऊँचाई भी कम है जिसके चलते कम मात्रा में पानी का रुकाव होता है। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव और सरपंच ने अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए मिलीभगत कर एनीकेट के नीचे से रेत खनन की मंजूरी दी जो गलत है करोड़ो के बने एनीकेट जिसपर दर्जनों गांव के हजारों एकड़ जमीन के किसानों की खेती दांव पर लगी हुई है वही किसान व कांग्रेस के नेताओ ने कहा कि किसानों के साथ मिलकर बार-बार जिले के अधिकारियो को इस सम्बंध में आवेदन दिया जाने पर भी आज तक कोई कार्यवाही नही हुई लगातार हो रहे अवैध रेत उत्खनन से करोड़ो के एनीकेट को खतरा बना हुआ है। वही इस जलसत्याग्रह आंदोलन में आसपास के दर्जनों गांव से आये सैकड़ो की संख्या मे महिला पुरुष ग्रामीणों ने घण्टो पानी के भीतर खड़े होकर अपनी मांग रखी।