Loading...
अभी-अभी:

राजिम में खनिज संपदा का अवैध उत्खनन जोरों पर, कारोबारियों के हौसले बुलंद

image

Oct 12, 2018

जितेन्द्र सिन्हा : राजिम, क्षेत्र के वन व राजस्व भूमि में खनिज संपदा का इन दिनों अवैध उत्खनन जोरो पर है शासन प्रशासन की गैर जिम्मेदाराना व उदासीन रवैये के चलते अवैध कारोबारियो के हौसले बुलंद है, फिंगेश्वर के प्राकृतिक सौन्दर्य से विभूषित तरजुंगा के घने जंगलो में विगत पखवाड़े भर से जेसीबी मशीन से अवैध उत्खनन दिन रात बेख़ौफ़ जारी है प्रमुख मार्ग से लगे जंगल में मुरुम का अवैध उत्खनन कर बिना प्रशासनिक स्वीकृति के ठेकेदार के द्वारा शासकीय राजस्व की क्षति पहुंचाये जा रही है।

मौके पर स्वराज एक्सप्रेस के प्रतिनिधि के पहुचते ही जेसीबी वाहन चालक मामले का उजागर होते देख अवैध उत्खनन बंद कर दर्जनों टैक्टर एक एक करके मौके से नदारत हो गए बावजूद उक्त आशय की जानकारी से संबंधित वन क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी व खनिज विभाग को बिना प्रशासनिक स्वीकृति के हवाला देते हुए मौके पर कोई भी प्रमाणित दस्तावेज नही होने की जानकारी दिए जाने के बाद भी जिले व ब्लाक में बैठे अधिकारी ठेकेदारों को मौन स्वीकृति देते हुए मामले का जाँच कर कार्यवाही करने की बात कही गई वही इस पुरे मामले में लेख करना विदित होगा की प्रशासनिक स्तर में इन अवैध कारोबारियो के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बुलंद है।