Loading...
अभी-अभी:

हत्यारी पड़ोसन, मासूम बच्चों के झगड़े में महिला ने ली बच्ची की जान

image

Feb 27, 2019

मनोज मिश्ररेकर- राजनंदगांव जिले के ग्राम राजा भानपुरी में बीते 8 फरवरी की दोपहर अपने घर के सामने खेल रही 4 वर्षीया डिंपल रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। जिसकी सूचना परिजनों ने लालबाग थाने में दर्ज कराई थी। सूचना के बाद पुलिस डिंपल की तलाश में जुटी हुई थी। वहीं गांव में पुलिस ने लगातार अलग-अलग लोगों से पूछताछ भी किया। पूछताछ के दौरान गांव की लगभग 38 वर्षीय महिला आरती साहू की गतिविधियां पुलिस को संदिग्ध नजर आईं। 4 वर्ष की बच्ची डिंपल के बारे में आरती साहू से पूछताछ करने पर वह हर बार अलग-अलग बयान दे रही थी। शक के आधार पर पुलिस ने आरती साहू से कड़ाई से पूछताछ किया। इसके बाद जो मामला सामने आया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई।

अपनी बेटी के साथ मासूम बच्ची की लड़ाई नागवार थी उसे

दरअसल आरती साहू की बेटी वेदिका के साथ 4 वर्षीया डिंपल के बीच अक्सर मारपीट हो जाती थी। छोटे बच्चों के बीच खेल खेल में इस तरह की घटना होना आम बात है, लेकिन आरती को यह नागवार गुजर रहा था। आरती 8 फरवरी की दोपहर घर के बाहर खेल रही डिंपल का हाथ पकड़ कर उसे सबक सिखाने के लिए अपने घर के भीतर ले गई। इस दौरान डिंपल ने आरती की कलाई पर काट लिया। जिससे वह आक्रोशित हो गई और 4 साल की मासूम डिंपल के बाल पकड़ कर उसका सिर पलंग के कोने पर दे मारा। जिससे मौके पर ही लहूलुहान डिंपल अचेत होकर गिर पड़ी। इसके कुछ देर बाद उसका शरीर ठंडा पड़ गया। इस घटना से आरोपी महिला आरती घबरा गई और आधे घंटे के भीतर ही सीमेंट की एक बोरी में डिंपल के शव को भर कर, उसे बरगद के पेड़ के नीचे रखे रेत में दबा दिया।

कंबल में लिपटे शव को गाड़ी में छोड़कर ही उतरी

12 फरवरी को जब बोरी से बदबू आनी शुरू हो गई तो पकड़े जाने के डर से आरोपी महिला ने डिंपल के शव को रेत से बाहर निकाला और बोरी को एक पॉलीथिन के अंदर डालकर रस्सी से बांध दिया। इसके बाद उसमें परफ्यूम का छिड़काव भी कर दिया। आरोपी महिला ने 4 वर्षीया मासूम डिंपल के शव को कंबल और स्वेटर से ढक दिया। लाश को ठिकाने लगाने की मंशा से वह तोमड़ी बोड़ की ओर से आ रही टाटा मैजिक वाहन में बैठ गई और मौका देख कर ही कंबल में लिपटे शव को गाड़ी में छोड़कर ही उतर गई। वाहन चालक को जब किसी चीज़ की बदबू आने का एहसास हुआ तो उसने उक्त गठरी को शहर के बाईपास रोड के किनारे फैंक दिया।

महिला के अपराध कबूल करने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से उक्त वाहन की तलाश में जुटी। इसके बाद वाहन चालक को खोज कर निकाला गया। इसमें उसने गठरी फैंकने  का स्थान बताया। पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर लिया है। वहीं इस मामले में टाटा मैजिक वाहन चालक के साथ ही अन्य लोगों की संलिप्तता की दिशा में भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उक्त महिला के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही धारा 201 के तहत साक्ष्य छिपाने का मामला भी दर्ज किया है।