Loading...
अभी-अभी:

विवादित बोलों की वजह से एक बार फिर हैं सुर्खियों में मंत्री कवासी लखमा

image

Mar 6, 2019

आशुतोष तिवारी- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद, यदि मुख्यमंत्री के बाद कोई सुर्खियों में है तो, वो हैं उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा। लखमा कभी अनपढ़ मंत्री होने की वजह से चर्चा में रहे, तो कभी अपने विवादित बोल की वजह से। एक बार फिर मंत्री कवासी लखमा ने बस्तर सांसद दिनेश कश्यप और पूर्व मंत्री केदार कश्यप को आड़े हांथो लेते हुए लगातार बोलते रहे। इस दौरान उन्होंने सांसद दिनेश कश्यप को सांसद बनने योग्य ही नहीं है कहा, तो पूर्व मंत्री पर भी आरोप लगाए।

कवासी लखमा ने बस्तर सांसद की काबिलियत पर ही उठाए सवाल

दरअसल कुछ समय पूर्व सुकमा में कवासी लखमा ने अपने क्षेत्र की जनता से कहा था कि मैंने सुकमा कोंटा मार्ग को हेमामालिनी के गाल जैसा बनवा दिया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी किया गया था। इसी वीडियो पर तंज कसते हुए बीते दिनों बस्तर सांसद दिनेश कश्यप ने विरोध करते हुए कहा था कि कोंटा मार्ग को लेकर कवासी जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं वो गलत है। सांसद ने कहा, सरकार उनकी थी, काम उनका था और श्रेय लखमा ले रहे हैं। इस पूरे मामले पर कवासी लखमा ने बस्तर सांसद की काबिलियत पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि स्वर्गीय बलीराम कश्यप की वजह से दिनेश आज सांसद बन गए हैं। वो सांसद बनने लायक ही नहीं हैं। लखमा यहीं नहीं रुके, उन्होंने दिनेश कश्यप की बुद्धि पर भी कह दिया कि उनकी बुद्धि कितनी है, ये सबको पता है। अभी चुनाव है तो बरसाती मेंढक की तरह चिल्ला रहे हैं, वरना क्षेत्र की जनता तो उन्हें पहचानती तक नहीं।

जो काबिल नहीं था, उसे भी बड़े पदों पर बैठा दिया गया

कवासी लखमा कश्यप परिवार पर पूरी तरह बरसने के मूड में थे। यही वजह है कि उन्होंने सांसद के साथ साथ उनके छोटे भाई और पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप को भी अपने निशाने पर ले लिया। कवासी ने कहा कि केदार मीडिया में गाते फिर रहे हैं कि हम ट्रांसफर उद्योग चला रहे हैं। कवासी के अनुसार, उनकी सरकार में अधिकारी यह उद्योग चला रहे थे। उनके राज में जो काबिल नहीं था, उसे भी बड़े पदों पर बैठा दिया गया था। कवासी लखमा ने केदार कश्यप पर तंज कसते हुए कहा कि जो अपनी पत्नी की जगह अपनी साली को परीक्षा में बैठाता है, अब वो हमें उद्योग सिखाएगा क्या।