Loading...
अभी-अभी:

अवैध खनन करते हुए पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथों, बावजूद इसकेे नहीं हुई कार्यवाही

image

Apr 4, 2018

परलकोट में अवैध रूप से लगातार हो रहे बोर खनन की शिकायत होते ही प्रशासन ने सक्रियता दिखाई और पीवी 78 में बोर खनन करते हुए एक वाहन को रंगे हाथों पकड़ लिया। लेकिन बावजूद इसके न तो बोर वाहन पर कार्रवाई की गई और न ही बोर खनन बंद करवाया गया। बोर खनन पर बिना कार्रवाई किए छोड़ दिए जाने से संदेह होने लगा है। 

लोगों का कहना है कि वाहन को बिना कार्रवाई के छोड़ने पर प्रशासन की भूमिका साफ रूप से संदिग्ध नजर आ रही है। इलाके में लगभग छह से सात ड्रिल मशीने रात-दिन उत्खनन कर रही है। मगर रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद भी कार्रवाई न करने से इलाके के पर्यावरण प्रेमियों को निराशा हुई है।

जानकारी के अनुसार पीवी 78 में एक ग्रामीण के घर बोरवेल खनन का कार्य किया जा रहा था। इसकी जानकारी होते ही एक अधिकारी मौके पर पहुंचा। उन्होंने बोरवेल खनन कर रहे कर्मचारियों से कुछ गोपनीय चर्चा की जिसके बाद वापस चला गया। अधिकारी के जाने के बाद बोर खनन का काम भी फिर चालू कर दिया गया जिससे प्रशासन की भूमिका पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार से इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया।