Loading...
अभी-अभी:

पैसे को लेकर लोगों में बढ़ी परेशानी, एटीएम और बैंक में लगी लम्बी कतार

image

Apr 18, 2018

मुंगेली जिले के सारे एटीएम खाली पड़े हैं पैसे के अभाव में लोग एक एटीएम से दूसरे में चक्कर लगा रहे है वहीं बैंको में लम्बी—लम्बी लाइन लगी हुई है। पैसे को लेकर लोग बहुत परेशान है मुंगेली के जिला बनने के बाद विभिन्न प्रकार के बैंको ने अपना ब्रांच खोल कर और आम नागरिको को अपने बैंको से जोड़ने की सुविधा दिलाने के बड़े बड़े दावे किये थे लेकिन इन दिनों जिस तरह से एटीएम में पैसो की किल्ल्त हो रही है तो वे दावे पूरी तरह से खोखले नजर आ रहे है।

कहने को तो नगर में करीब 22 बैंक है और इन बैंको के द्वारा दर्जनों एटीएम लगाए गए है लेकिन एटीएम के ड्राई होने से आज के समय में यह मात्र शो पीस ही नजर आ रहे है। पैसे की समस्या के चलते लोगोँ की परेशानी बढ़ी हुई है। किसी के घर मे शादी है तो किसी के घर कोई मरीज है किसी को बच्चे की फीस भरनी है लेकिन पैसे की समस्या के चलते लोगोँ को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोगों का कहना है कि नोट बंदी के बाद से पैसे की समस्या और ज्यादा बढ़ी है बैंक में लोगों के खाते में पैसे रहकर लोग अपने ही पैसे के लिए भटक रहे है।

वहीं अधिकारी समस्या जल्द सुलझाने की बात कर रहे हैं उनका कहना है कि रिजर्व बैंक से नोटों की आपूर्ति कम होने की वजह से ये परेशानी हो रही है। समस्या से मुख्य शाखा को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा और सारे काम सुचारू रूप से चलने लगेंगे जिम्मेदार अधिकारी चाहे कुछ भी कहे लेकिन आम नागरिको को पैसे की कमी से जो परेशानी उठानी पड़ रही है उससे बैंको को कोई सरोकार नहीं है आमलोगों को अपने बैंक से जोड़ने के लिए जो सुविधाएँ देने का दावा बैंक प्रबंधन द्वारा दिए जाते हैं वहीं लोग आज अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे है आज जब सुविधा देने की बारी आयी तो कोई भी बैंक प्रबंधन आगे नहीं आ रहा है जिसके चलते आम नागरिकों की समस्याओ का हल नहीं निकल पा रहा है और वे अपने खुद के पैसो के लिए भटकने को मजबूर है।