Loading...
अभी-अभी:

गर्मी बढ़ने से हरी सब्जियों की आवक कम, सब्जियां हुई महंगी

image

Apr 24, 2019

सुशील सलाम : गर्मी बढ़ने के साथ ही बाजार में हरी सब्जियों की आवक कम हुई है। शादी सीजन शुरू होते ही आवक कमजोर होने का सीधा असर यह हुआ की सब्जियां महंगी हो गई है। इससे खरीदार बिचकने लगे हैं। दरअसल लोकल बाड़ियों से सब्जियों की आवक बहुत कम हो चुकी है।

बता दें कि बाजार में भाजी सहित टमाटर, खीरा, ककड़ी, धनिया आदि की आवक कम होते ही टमाटर व अन्य सब्जियां बाहर से मंगवाने की नौबत पड़ रही है। इन दिनों सभी प्रकार की हरी सब्जियां महंगी हो चुकी है। जिसका सीधा असर लोगों पर पड़ रहा है। वहीं अंधड़ एवं बारिश से फसलों को नुकसान हो रही है। जिस तरह रोजाना मौसम में बदलाव हो रहा है। उससे सब्जी लगाने वाले किसान भी चिंतित है।

किसान विश्वनाथ साहू का कहना है कि रोजाना शाम होते ही मौसम बदल रहा है। तेज हवा एवं पानी के कारण खड़ी फसलें सूख गई हैं। जिनमें से कुछ फसल के फूल भी झड़ रहे हैं। ज्यादा नुकसान टमाटर करेला एवं अन्य सब्जियों की फसलों को हो रहा है।