Loading...
अभी-अभी:

कृषि उपज मंडी मे मनाया अंतर्राष्टीय योग दिवस, प्रभारी मंत्री सहित सांसद ने किया योगा

image

Jun 21, 2018

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजनांदगांव शहर के गंज मण्डी प्रांगण मे आज हजारों स्कूली बच्चों से लेकर जिले के गणमान्य नागरिक सहित राजनांदगांव में प्रभारी मंत्री सहित सांसद अभिषेक सिह ने योगा किया। 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम बसंतपुर के गंज मण्डी प्रांगण मे आयोजित किया गया इसके लिए योग प्रशिक्षको ने मंच के माध्यम से सुबह सूर्य नमस्कार, ताडासन, तीर्थक ताडासन,  पवन मुक्तासन भाग एक, नाडी शोधन, प्राणायाम एंव भ्रामती प्राणायाम को विशेष रुप से सभी को करवाया गया इस योग कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगो ने योगा किया इस कार्यक्रम में सुबह ही राजनांदगांव के प्रभारी मंत्री, सांसद अभिषेक सिह जिले के एसपी जिला पंचायत सीईओ सहित जिले के सभी स्कूली बच्चों से लेकर गणमान्य नागरिक लोगो ने योगा किया वहीं योग करने आए स्कूली छात्र का योग करके बहुत अच्छा लगा और सभी को योगा करना चाहिए।

वहीं योग प्रशिक्षक का कहना है की योगा से आध्यात्मिक फायदा, मानसिक और सामाजिक फायदा है जब व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तो डाँक्टर के पास जाने की जरूरत नही होगी दिमांग शांत रहेगा और निरोग रहेगा और बच्चे लगातार भ्रामणी प्राणायाम करे तो बुद्धी का विकास होता है। कार्यक्रम में सभी ने योग की विविध क्रियाए सीखी अंत मे यह शपथ लिया की वे स्वयं भी योग करेंगें एंव अन्य लोगो को भी योग करने के संबदिवस के संबंध मे प्रेरित करेंगे।