Loading...
अभी-अभी:

जांजगीर चांपा : मिलावटी पेट्रोल डीजल मिलने से लोग परेशान

image

Aug 16, 2018

रवि गोयल - जांजगीर चाम्पा जिले में इन दिनों लोग मिलावटी पेट्रोल डीजल मिलने से काफी परेशान है वहीं अब कुछ  पेट्रोल पंप में पानी मिला पेट्रोल बेचने की शिकायत भी आने लगी है ताजा मामला जैजैपुर का आया है जहां के मेसर्स छत्तीसगढ़ पेट्रोल पंप में लोगो को पानी मिला पेट्रोल बेचा जा रहा है जब कुछ लोगो ने बोतल में पेट्रोल लिया तब लोगो की इसकी जानकारी हुई जिसके बाद लोगो ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियो को इसकी शिकायत की मगर लोगो की शिकायत सुनने की जगह लोगो को ही डरा धमका के भगा दिया गया।

वही जब अन्य लोगो को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने उसका विरोध करते हुए पेट्रोल पंप में हंगामा चालू कर दिया और क्षेत्र के अधिकारियो को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही क्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पेट्रोल की जांच की वहीं अधिकारियो का कहना है कि पेट्रोल में पानी मिला हुआ पाया गया है।

कुछ अन्य जांच शेष है जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी वहीं इस मामले में पेट्रोल पंप के मैनेजर ने पलड़ा झाड़ते हुए कंपनी से ही खराब पेट्रोल आने की बात कर रहे है मैनेजर का कहना है कि इसके पूर्व भी इस प्रकार का पेट्रोल आ चुका है अधिकारियो ने कहा की इस मामले की सख्त कार्यवाही की जायेगी।