Loading...
अभी-अभी:

जांजगीर पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, 2 लाख 30 हजार नगद सहित सोने चांदी के जेवर बरामद

image

Aug 17, 2018

रवि गोयल : जांजगीर पुलिस ने जिला मुख्यालय जांजगीर सहित खोखरा गांव में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में बलौदाबाजार के सराफा व्यवसायी सहित चार लोगों को धरदबोचा है और उनके कब्जे से 2 लाख 30 हजार नगद सहित सोने चांदी का जेवर बरामद कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि 6 अगस्त को तारकेश्वर राठौर ने जांजगीर थाना आकर  रिपोर्ट लिखाई थी कि उसके घर में रखी अलमारी को चोर उठा कर खेत कि तरफ ले गए है और अलमारी को तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। इसी तरह बीते 14 अगस्त को  जांजगीर निवासी शैलेष रवानी ने भी सोने चांदी सहित 58 हजार रूपये नगद कि घर से चोरी होने  की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

पुलिस ने दोनों मामलों को गंभीरता से लिया।एसपी नीतू कमल के निर्देश पर मामले में जांच पड़ताल शुरू हुई। इस बीच पुलिस को खबर मिली कि शांतिनगर जांजगीर निवासी छोटू उर्फ रंजीत देवार खूब पैसा खर्च कर रहा है तथा सोने चांदी के जेवर को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। मामले की सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की ।तब उसने अपने साथी  राका देवार, प्रकाश देवार व बबलू देवार के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। साथ ही चोरी के जेवर को बलौदाबाजार निवासी प्रांजल सोनी के पास बेचना तथा कुछ जेवर को अपास में बांटना बताया। पुलिस ने सराफा व्यवसायी सहित चारो आरोपीयो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।