Loading...
अभी-अभी:

दन्तेवाड़ा में फैला जापानी बुखार, 1 बच्चे की मौत 4 सेम्पल पॉजिटिव

image

Oct 19, 2018

पंकज सिंह भदौरिया : दन्तेवाड़ा जिले के स्वास्थ्य महकमे में जापानी बुखार कुआकोंडा ब्लॉक के माड़ेन्दा गांव में फैल गया है। अब तक 01 बच्चे की मौत और 4 सेम्पल पोजेटिव मिले है। मेडिकल टीम ब्लड सेम्पल बटोरने में लगी हुई है। पूरे गांव से 324 सेम्पल जांच के लिए लिये गये। स्वाथ्य महकमे ने  इस खतरनाक बीमारी को लेकर जारी किया हाई अलर्ट। क्योकि इसके लक्षण कुआकोंडा ब्लाक के गढ़मिरी गांव, गंजेनार गांव में भी देखे गए। इसके अलावा कटेकल्‍याण के परचेली गांव से भी नरेन्‍द्र नामक बालक भी जेई से पीडित पाया गया है।

दरअसल जापानी बुखार इंसेफेलाइटिस को दिमागी बुखार भी कहा जाता है। दन्तेवाड़ा के कुआकोंडा ब्लाक के माड़ेन्दा गांव में इसके मरीज मिले है। सबसे अधिक बच्चे इसकी गिरफ्त में देखे गये। इस बीमारी में खतरनाक वायरस जंगली पशु,पक्षियों, सुअर में अधिकांश पाया जाता है। ऐंठन,मानसिक दबाव,मूर्छित, कमजोरी, झटके इसके प्रमुख लक्ष्ण है। जिसको लेकर दन्तेवाड़ा स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची हुई है।