Loading...
अभी-अभी:

भ्रष्टाचार और शराब नीति को लेकर जोगी ने साधा सरकार पर निशाना

image

May 26, 2018

राजिम कुंभ पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने भ्रष्टाचार और शराब नीति पर सरकार को आडे हाथों लिया, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ में भ्रष्टाचार चरम सीमा में पहुंच गया है, उपर से नीचे तक अधिकारी और मंत्री भ्रष्टाचार में डूबे हुये है, दोनो मिलकर प्रदेश को लूटने का काम कर रहे है, प्रदेश की जिस EOW संस्था ने आईएएस बाबूलाल अग्रवाल को क्लीन चिट दी उसी अधिकारी
को सीबीआई ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, अजीत जोगी ने कहा कि ये तो एक प्रकरण है भ्रष्टाचार से जुडे प्रदेश में ऐसे बहुत से प्रकरण है जो सामने नही आ पा रहे है।

नयी शराब नीति को लेकर भी अजीत जोगी ने सरकार पर तीखा हमला बोला हैं उन्होंने कहा कि सरकार एक सोची समझी रणनीति के तहत इस योजना को अंजाम देने जा रही है, ताकि यहां कि जनता शराब की आदि बनी रहे और सरकार भ्रष्टाचार करती रहे, उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम भूल गयी है, अपराध रोकना सरकार का कर्तव्य है और सरकार शराब को बढावा देकर अपराधो को बढावा दे रही है, उन्होंने सरकार के इस फैसले को निंदनीय और निष्क्रिष्ठ बताया है।