Loading...
अभी-अभी:

कांकेर : 755 गांवों में से अब तक 57 गांव रोशन, 685 गांव अंधेरे में

image

May 31, 2018

आदिवासी बहुल कांकेर जिले में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और विद्युत विभाग द्वारा सौभाग्य योजना के तहत भानुप्रतापपुर डिवीजन के चार ब्लॉकों में 755 गांवों में से अब तक 57 गांवों को रोशन किया गया है, जबकि 685 गांवों में अंधेरे का साम्राज्य है। 

बता दें 748 गांवों में पोल गड़ने, तार खिंचने का काम जारी है और इन गांवों के लोगों को रोशनी का इंतजार है। इन गांवों के बच्चे ढिबरी और लालटेन के सहारे पढ़ने को मजबूर हैं। जबकि 7 गांव ऐसे है जो पूरी तरह से विरान हो चुके है, यहाँ के गांववालों ने दूसरे इलाकों का रूख कर लिया है।

भानुप्रतापपुर सीएसईबी के कार्यपालन अभियंता पीएन राव ने बताया कि रोशन होने से वंचित गांवों में अगस्त महीने तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। कोयलीबेड़ा और अंतागढ़़ विकासखंड के गांव आज भी पहुंच विहीन होने के कारण विद्युत विभाग को काम पूरा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अगस्त महीने तक इन गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी।