Loading...
अभी-अभी:

तमिलनाडु के सेलम से रेस्क्यू किए गए छह बच्चों को लाया गया कांकेर

image

Aug 17, 2018

सुशील सलाम : जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के छह नाबालिग बच्चों को तमिलनाडु के सेलम से रेस्क्यू किया गया। जिसमे से छह नाबालिगों को सीडब्ल्यूसी सेलम के निर्देश पर सीडब्ल्यूसी कांकेर को प्रकरण स्थानांतरित कर दिया। जिसके बाद बच्चों को कांकेर लाया गया है।

आमाबेड़ा क्षेत्र के कुछ गांव से एक काशी नाम दलाल जुलाई माह में छह नाबालिग बच्चों को पेपर कंपनी में काम दिलाने और हर माह आठ हजार रूपये वेतन दिलाने का लालच देकर तामिलनाडु ले गया था। जहां सेलम रेल्वे स्टेशन पर रेल्वे पुलिस ने सभी छह बच्चों को रेस्क्यू किया, सभी बच्चों को सेलम बालक कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सभी बच्चों  के होने के चलते प्रकरण को कांकेर बालक कल्याण समिति को स्थानांतरित कर दिया गया।

तमिलनाडु के सेलम से सोशल वर्कर पी प्रभाहर व आटरिच वर्कर पी रमेश छह नाबालिग बच्चों को लेकर गुरूवार को कांकेर पहुंचे, जहां उन्होंने जिला बाल संरक्षण ईकाइ से संपर्क कर सभी नाबालिग बच्चों के संबंध में जानकारी दी। जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया ने बताया कि रेस्क्यू कर लाए गए बच्चों के संबंध में सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष  के संज्ञान में लाया गया है, जिसके निर्देश के बाद सभी बालकों को धमतरी बालगृह भेजा गया है साथ ही उनके  पालकों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

जिसके बाद उन्हें बालक कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। रेस्क्यू कर लाए गए नाबालिग बच्चों ने बताया कि आमाबेड़ा क्षेत्र के दस और बच्चे सेलम में है जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया ने बताया कि सेलम से लाए गए बच्चों  के माध्यम  से दस और बच्चों के सेलम में होने की जानकारी मिली है, जिन्हें जल्द वापस लाने  के लिए कार्रवाई की जाएगी।