Loading...
अभी-अभी:

कोण्डागाँव : NH30 SP ऑफिस के सामने भीषण हादसा, लोगों ने वाहन से कूदकर बचाई जान

image

Nov 19, 2018

सुनील यादव : कोंडागांव शहर के बीचों बीच nh-30 नेशनल हाईवे गुजरता है और यह नेशनल हाईवे रोजाना हादसों का सड़क बनता रहता है प्रशासन और यातायात पुलिस की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है चूँकि प्रशासन सख्ती से कोई कार्यवाही नहीं करती है इसीलिए nh-30 पर सड़क के किनारे ठेले गुमटिया और कई दुकानें सड़क पर लगाई जाती हैं जो हादसों को न्योता देती रहती हैं पर प्रशासन मौन साधे हादसों का इंतजार करती रहती है  आज गिट्टी से भरी एक वाहन ट्रक सड़क पर अनियंत्रित होकर चौपाटी में घुस गई। 

बता दें कि चौपाटी तो प्रशासन ने बना दी दी है पर वह नाम मात्र की एक चौपाटी है चौपाटी में सन्नाटा पसरा रहता है और ठेले व गुमटियां nh30 के किनारे लगाई जाती हैं जो हादसों को न्यौता देती हैं और आज यह हादसा हुआ जिसमें वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया पर कई लोगों ने अपनी जान कूदते फांदते बचाई, पर वाहन की चपेट में तीन से चार दुपहिया वाहन आ गए जो वाहन की चपेट में आकर नेस्तनाबूद हो गए हैं, जहां यह हादसा हुआ वहां इससे पहले कई हादसे हो चुके हैं पर प्रशासन मौन साधे हुए हैं।

nh30 के चौड़ीकरण में जहां सभी जगह चौड़ीकरण हो चुका है पर एसपी ऑफिस के सामने एक शिव मंदिर जो कि nh30 के बीचो-बीच के बीचो-बीच nh30 के बीचो-बीच के बीचो-बीच है जो कि हादसों को हमेशा न्योता को हमेशा न्योता हादसों को हमेशा न्योता को हमेशा न्योता देता है प्रशासन मौन साधे इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।