Loading...
अभी-अभी:

कोंड़ागांव में आदिवासी समाज के लोगों ने अरंडी निवासरत ग्रामीणों के घरों को जेसीबी से तोड़ा..

image

Mar 8, 2019

सुनील यादव : कोंड़ागांव जिला अंतर्गत ग्राम अरंडी में आज तड़के सुबह दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना  मिलते ही केशकाल पुलिस ने दल बल के साथ लगभग 8:30 बजे घटना स्थल अरंडी घटनास्थल को अपने कब्जे में लिया। पुलिस के पहुंचने से पहले घटना को अंजाम देकर जेसीबी व उत्पात मचाने वाले ग्रामीण निकल चुके थे। तनाव की आशंका को देखते हुए तनाव ग्रस्त इलाके में अभी भी सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात है। 

घटना सुबह 4:00 बजे के लगभग 100 से 200 की संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने ग्राम अरंडी में पहुंच कर वहां निवासरत ग्रामीणों के घरो से सामान बाहर निकालकर घरों  को जेसीबी से तोड़ कर क्षतिग्रस्त किया। ग्रामीणों को बंधक बनाकर बाड़े की ओर से जेसीबी घुसाकर मकानो को क्षतिग्रस्त करते रहे जो सवेरे 7:00 बजे तक जारी रहा। 

आदिवासियों की मानें तो जहां ग्रामीणों के मकान तोड़े गए हैं वहां पहले का श्मशान घाट था। शमशान घाट में से कई बार कहने के बाद भी मकान ना हटाने के चलते आज विवाद की स्थिति निर्मित हो गई हैं।