Loading...
अभी-अभी:

अस्पताल में मशीनों पर खर्च हो रहे लाखों रूपए, ​व्यवस्थाओं में नहीं कोई बदलाव

image

Apr 5, 2018

सरगुजा जिले के सुपर स्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सिटी स्केन मशीन पिछले डेढ़ साल से खराब पड़ी हुई है। मशीन के खराब होने की वजह से यहां आने वाले मरीजों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मशीन की मरम्मत के लिए अब तक लाखों रुपये भी खर्च किये जा चुके हैं लेकिन मशीन नही सुधरी है। 

सिटी स्केन व्यवस्था जुगाड़ के भरोसे
सरगुजा संभाग के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सिटी स्केन की व्यवस्था जुगाड़ के भरोसे है। दरअसल मशीन डेढ़ साल से खराब पड़ी हुई है जिसकी वजह से प्रबंधन ने निजी संस्थाओं से मरीजो के सिटी स्केन के लिए अनुबंध किया हुआ है। वहीं प्रबंधन जुगाड़ की व्यवस्था से पीड़ित गंभीर मरीजों को कई दिक्कतों का सामना कना पड़ रहा है साथ ही परिजनों की भी अच्छी खासी फजीहत हो जा रही है।

मशीनें खराब, मरम्मत में ​हुए लाखों रूपए खर्च
एक ओर जहां मशीन खराब है और इसकी मरम्मत में भी लाखों खर्च हो चुके हैं, वहीं दूसरी ओर शासन स्तर पर मशीन के लिए राशि नहीं मिलने पर जिला प्रशासन की पहल से डीएमएफ से 2 करोड़ रूपए स्वीकृत हुए हैं जिससे 32 स्लाइस की नई मशीन खरीदी जा सकती थी। लेकिन किसी भी प्रदाता कंपनी ने इसमें रुचि नही दिखाई, इसी बीच डीएमई की बैठक के बाद स्वास्थ्य सचिव के नए दिशा निर्देशों ने 32 स्लाइस की मशीन की खरीदी पर विराम लगाते हुए 64 स्लाइड की मशीन लगाने की बात सामने आई है। बावजूद इसके इस मामले में कोई ठोस पहल अब तक नही हो पा रही है।

व्यवस्थाओं में नहीं हुआ कोई बदलाव
रघुनाथ जिला चिकित्सालय को जब मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिला तो लोगों को लगने लगा था कि अब यहां के हालात बदलेंगे, व्यवस्थाओं में इजाफा होगा लेकिन हालात तब भी वैसे थे अब भी वैसे ही हैं। सिटी स्केन की व्यवस्था डेढ़ साल से अधिक समय बीतने के बाद भी पटरी पर नही आ सकी है। बहरहाल हालात कब सुधरेंगे इसके बारे में कुछ कहना मुश्किल है।