Loading...
अभी-अभी:

बीती रात एक 44 वर्षीय युवक ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

image

Oct 23, 2018

डब्बू ठाकूर - इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह  थाना पारा की रहने वाली श्रीमती शैल जायसवाल पति कमलेश जायसवाल 39 वर्षीय ने रतनपुर थाना में आकर सूचना दिया कि उसका पति कमलेश  जायसवाल पिता  स्वर्गीय रामा जयसवाल 44 वर्ष सिरौंजा थाना बुढार शहडोल निवासी ने रविवार की बीती दरमियानी रात घर में लगे पाइप में नायलोन की रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उसके अनुसार बताया जाता है कि पति पत्नी का काफी दिनों से विवाद चल रहा था। जिसके कारण  दोनों अलग अलग रहते थे।

न्यायालय में  घरेलु हिंसा का पेशी था युवक

वहीं 25 अक्टूबर को बिलासपुर न्यायलय में भरण पोषण और तलाक का पेशी था वह 1 सप्ताह पूर्व रतनपुर अपने ससुराल में आया था जोकि काफी शराब पीने का आदी था रात में  वह रोजाना शराब पीकर घर आ रहा था सोमवार को सुबह नहा धोकर चला गया था रात 8 बजे शराब पिकर घर आया था जिसका एटीएम कार्ड, रुपये, पर्स चोरी हो गया था जिसके कारण भी वह परेशान था वहीं उसके भाई से उसका जमीन बंटवारे को लेकर भी विवाद चल रहा था।

ससुराल वालों से था यवक का विवाद

वह पिछले कई वर्षों से रतनपुर आना जाना करता था उसका एक महिला से भी उसके गांव में प्रेम प्रसंग चल रहा था शैल जायसवाल ने आगे पुलिस को बताया कि वह अपने ससुराल सिरौंजा में करीब 1 से डेढ़ वर्ष के आसपास थी जिसके बाद से लगातार ससुराल वालों से उसका विवाद चल रहा था 1999 में उसका विवाह सिरौंजा निवासी कमलेश के साथ हुआ था। वह पिछले 17 वर्षों से अपने पति से अलग होकर अपने मायके रतनपुर में आकर थाना पारा में रह रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा

फिलहाल रतनपुर पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है वहीं परिजनों की आने की प्रतीक्षा कर रही है रतनपुर पुलिस का कहना है कि देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कमलेश जायसवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया होगा पंचनामा, बयान उसके परिवार वालों के आने के बाद लेने के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का खुलासा हो पाएगा कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है या कारण कुछ और है । अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।