Loading...
अभी-अभी:

वकीलों ने देर शाम कलेक्टर के आदेश से नाराज होकर उनके खिलाफ मोर्चा खोला

image

Sep 20, 2018

चंद्रकांत देवांगन : दुर्ग के कलक्ट्रेट में आज वकीलों ने देर शाम कलेक्टर के एक आदेश से नाराज होकर उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। नाराज वकील संघ के लोगो ने कलेक्टर उमेश अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांग मानने को लेकर ज़िद पर अड़े रहे। मामला दरअसल आज हुए जिलाधीश न्यायालय का है जब आदिवासी की जमीन के क्रय-विक्रय मामले में कलेक्टर उमेश अग्रवाल ने पक्षकारों द्वारा वकील की भूमिका को ही नकार दिया और आदेश जारी कर दिया कि भविष्य में आदिवासी जमीन क्रय विक्रय मामले में वकीलों की भूमिका के बिना ही मामले का निपटारा वे परिवादी के मध्य हो जाएगा।

जिसके बाद वकीलों का गुस्सा कलेक्टर के खिलाफ फूट पड़ा, नाराज वकील संघ ने जमकर नारेबाज़ी करते हुए अपनी मांग पर अड़ गए और फिर कुछ देर बाद कलेक्टर से बैठक व बातचीत के साथ मामला शांत जरूर हो गया पर वकीलों का गुस्सा शांत होता नही दिखा। वकीलों ने 151 धाराओं पर जमानत को लेकर अनुभागीय दंडाधिकारियों पर लेन देन का आरोप भी लगा दिया उनका कहना था कि शाम 5 बजे के बाद अधिकारी अपने घरों में फाइलें मंगाकर जमानत देते है और लेनदेन का खेल करते है।