Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः अब आबादी जमीन पर दिया जाएगा पट्टा, बन चुकी है लिस्ट

image

Feb 24, 2018

रायगढ़। जिले में अब बोनस व तेंदूपत्ता तिहार के बाद पट्टा तिहार मनाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है। इसके लिए आबादी जमीन पर पट्टा दिया जाएगा, और बकायदा इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर नजूल विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने 38 गांव में सर्वे के बाद लिस्ट बना ली है। नजूल विभाग इस सर्वे के बाद उन 38 गांव में जमीनों के लिए पट्टे आबंटित करने के लिए लिस्ट भी बना रहा है।

दिशा निर्देशों का पालन करने वालों को प्राथमिकता...

नियमानुसार उन लोगों को पहले पट्टे दिए जाएंगे जो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करते हों। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी है, जिस आबादी जमीन का पट्टा हितग्राहियों को दिया जाएगा उसमें मकान बनाकर रहने वालों को लगभग 15 साल से होना चाहिए। साथ ही साथ बिजली एवं नल कर भी भुगतान होते आए हों।

38 गांवों का हो चुका है सर्वे...

नजूल अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के लिए समस्त 38 गांव के सर्वे के बाद नजूल विभाग पट्टे बना रहा है, जिन्हें जल्द ही वितरित किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी का कहना है, कि यह सर्वे काफी दिनों से चल रहा था और सर्वे में चयनित लोगों को ही पट्टे की प्रात्रता होगी।