Loading...
अभी-अभी:

“भोजली पर्व” सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधायिका डॉ रेणु जोगी हुई शामिल

image

Aug 28, 2018

डब्बू ठाकूर - छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार छेरछेरा, हरेली के त्योहारों के साथ भोजली पर्व का भी विशेष महत्व रहता है रक्षाबंधन के दूसरे दिन ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भोजली पर्व को विशेष रूप से मनाती हैं एक प्रकार से पूजती हैं इसी कड़ी में कोटा नगर व कोटा नगर के आसपास वार्डों कोटा नगर से लगे गांव से छोटे-छोटे बच्चे युवतियां, और महिलाएं, अपने सरो पर भोजली को रखकर गीत गाती हुई कोटसागर तालाब में विसर्जित करती हैं।

विधायिका रेणु जोगी रही उपस्थित

पिछले साल की भांति इस साल भी भोजली महोत्सव का आयोजन वार्ड पार्षद मनोज साहू और सहयोगियों द्वारा आयोजित किया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए कोटेश्वर धाम में भोजली महोत्सव का यह दूसरा वर्ष है भोजली महोत्सव में इस वर्ष चुनावी वर्ष होने के कारण राजनीतिक दलों के नेता को भी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल कर आमंत्रण दिया गया था जिसमें कि वर्तमान कोटा विधायिका रेणु जोगी आमंत्रित थी। उनके साथ जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

महंत दिव्यकांत शर्मा भी रहे उपस्थित

सिद्धिविनायक मंदिर के महंत दिव्यकांत शर्मा भी उपस्थित रहे कार्यक्रम तो वैसे भोजली का था पर मंच पर आसीन सभी बुद्धिजीवी, गणमान्य, नेतागण  विराजमान थे डॉ रेणु जोगी जो कि अभी वर्तमान में कांग्रेस विधायिका है पर मंच में कांग्रेस नेताओं या कार्यकर्ताओं की उपस्थिति नहीं रही पूरे मंच पर जोगी कांग्रेस के नेताओं का कब्जा रहा जैसा कि पूर्व में भी डॉ. रेणु जोगी के कार्यक्रम में रहता है, कार्यक्रम तो भोजली पर्व का था ,पर मंच में आसीन सभी नेता गणों को देखते हुए कब राजनीतिक कार्यक्रम में बदल गया पता ही नहीं चला।