Loading...
अभी-अभी:

त्रिवेणी संगम से कावंड़ियों ने जल लेकर भगवान शंकर का किया जल अभिषेक

image

Aug 19, 2018

सुशील सलाम - सावन के पावन माह में आज सुबह सरंगपाल  से भोलेभक्तो ने आज भव्य कावंड़ यात्रा निकाली सरंगपाल में महानदी पर त्रिवेणी संगम  से कावंड़ियों ने जल लेकर सबसे पहले सरंगपाल स्थित शिव मंदिर में भगवान शंकर का जल अभिषेक किया जिसके बाद कावंड़ यात्रा कांकेर ऊपर नीचे रोड स्थित शिव मंदिर के लिए निकली हर हाल की तरह इस साल भी सुबह से ही सरंगपाल में महानदी के तट पर भोलेभक्तो की भीड़ उमड़ने लगी थी।

जिसके बाद बोल बम और हर हर महादेव के जयकारे के साथ कावंड़ यात्रा सरंगपाल से निकल शहर के मुख्यमार्गों से होती हुई 9 किलोंमीटर कि दूरी तय कर ऊपर नीचे रोड स्तिथ शिव मंदिर पहुंची जहां भक्तों ने शिव मंदिर में जल अभिषेक किया।

शिव मंदिर समिति के द्वारा इसके बाद भंडारा आ आयोजन भी किया गया है सरंगपाल से कांकेर तक 9 किलोंमीटर तक पैदल चल रहे कावंड़ियों को हल्की बारिश से राहत मिली सुबह से ही रुक रुक कर हल्की बारिश हो रही है कावंड़ यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं एव बच्चे भी शामिल थे जो पूरी यात्रा में पैदल ही चलते नज़र आये।