Loading...
अभी-अभी:

प्रेम विवाह करने की सज़ा समाज से किया बहिष्कार

image

Apr 26, 2018

सामाजिक कुरीति का एक उदाहरण छत्तीसगढ में सामने आया है, जहां एक दंपत्ति को प्रेम विवाह करने के नाम पर समाज से बाहर निकाल दिया गया है साहु समाज के भागीरथी साहु ने आदिवासी कंवर समुदाय की सीता से शादी की जिसके बाद साहु औऱ कंवर दोनों ही समाजों ने इन्हें समाज से बाहर कर दिया इन्हें अपने मां-बाप से भी बात करने की इजाजत नहीं है ना ही किसी सामाजिक कार्य में ये शामिल हो सकते हैं।

सबसे शर्मनाक बात ये है कि इनको अपने समाज में शामिल करने के लिये साहु समाज एक लाख रुपये मांग रहा है लेकिन इस दंपत्ति की आर्थिक स्थिती इतनी अच्छी नहीं कि ये एक लाख रुपये दे पाएं और यही वजह है कि पिछले सात सालों से ये परिवार मदद के लिये दर-दर भटक रहा है पर कोई इनकी मदद नहीं कर रहा है।

आज ये परिवार मुख्यमंत्री से अपनी गुहार लगाने पहुंचा था लेकिन जनदर्शन नहीं होने की वजह से इनकी शिकायत मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंच पाई।