Loading...
अभी-अभी:

जशपुरः घटिया सड़क निर्माण को देख भड़के क्षेत्र के कांग्रेस विधायक यू.डी. मिंज 

image

Apr 8, 2019

संतोष गुप्ता- जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक यू.डी. मिंज ठेकेदार के द्वारा कराये जा रहे घटिया सड़क निर्माण को देखकर भड़क गये। आपको बता दें मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लवाकेरा मुख्यमार्ग से जगदमपुर तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। घटिया सड़क निर्माण को देखने के बाद विधायक यू.डी. मिंज ने काम बंद करने को कहा है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में घटिया निर्माण रुक नहीँ रहा है। अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बाद भी इनकी अफसरी ठेकेदारों के आगे नहीँ चल रही है, न ही इनके घटिया निर्माण पर अधिकारी गंभीर है। जब जनसंपर्क में कुनकुरी विधायक लवाकेरा की ओर निकले तो उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क, लवाकेरा से जगदमपुर जैरवा बस्ती तक 3.900  किलोमीटर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जो निम्नस्तरीय कार्य है।  

बेहद निम्नस्तरीय व गुणवत्ताविहीन पाया गया सड़क निर्माण

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कराया जा रहा सड़क निर्माण दो करोड़ आठ लाख की लागत से कराया जा रहा है। 20 एम.एम.कोट नहीं हो रहा है। जीरा गिट्टी बिछा कर फाइनल पिच किया जा रहा है जो कि बेहद निम्नस्तरीय व गुणवत्ताविहीन है। इससे पूर्व भी कुनकुरी विधायक यू ड़ी मिंज ने मुख्यमंत्री सड़क योजना के सड़कों का निरीक्षण किया था जो कि गुणवत्ताहीन पाया गया। जिसके सम्बन्ध में विभाग के अधिकारियों को जानकारी दे कर कार्यवाही करने को कहा गया, परन्तु विभागीय अधिकारियों के द्वारा अब तक कोई कार्यवाही न कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए निम्नस्तरीय कार्य करवाया जा रहा है जो चिन्ता का विषय है। यू ड़ी मिंज ने कहा, सड़क का निर्माण बेहद ही घटिया स्तर का है। अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत है। विभाग के कार्यपालन अभियंता के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये। ऐसे आधिकारियों को जेल होनी चाहिये।