Loading...
अभी-अभी:

महासमुंद लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान शुरू, चुनावी प्रचार में राजनेता झोंक रहे अपनी पूरी ताकत

image

Apr 11, 2019

विजय साहू : दूसरे चरण में होने वाले महासमुंद लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज़ नजर आ रही है।जैसे-जैसे मतदान की तिथी नजदीक आ रही है भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं। सरायपाली में आज कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने मोर्चा संभाल रखा था।

कांग्रेस के पक्ष में मांगा वोट 
कांग्रेस की इस सभा में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के भी शामिल होने की सूचना थी लेकिन समयाभाव के कारण नवजोत सिंग सिद्धू सरायपाली नहीं पहुंच पाये। सरायपाली पहुंचे टीएस सिंहदेव ने महल ग्राउंड में आयोजित जोन स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की और कांग्रेस प्रत्याशी धनेन्द्र साहू के पक्ष में प्रचार करते हुए कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगा। 

लोग चाहते हैं कि कांग्रेस जीते
सरायपाली पहुंचे टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस की घोषणा पत्र को लेकर जनता के बीच जाने की बात करते हुए प्रथम चरण के बस्तर चुनाव को लेकर कहा की बस्तर में हालात इस बार कांग्रेस के पक्ष में है और पिछले 20 साल का रिकार्ड इस बार बस्तर की जनता कांग्रेस की झोली में बस्तर सीट को डालते हुए तोड़ेगी। क्योंकि लोग चाहते हैं कांग्रेस जीते।

झीरमघाटी हमले का दंश हमने झेला है
दंतेवाड़ा में हुए हमले को लेकर लगातार भाजपा द्वारा कांग्रेस पर लगाये जा रहे आरोपों को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि झीरमघाटी हमले का दंश हमने झेला है, अपनों को खोया है, उस समय रमन सिंह ने क्या कहा था। हमने लगातार सवाल खड़ा किया वो भी प्रमाण के साथ कोर्ट में जाकर कहा लेकिन ये जो आरोप लगा रहे हैं उन आरोपों का इनके पास कोई प्रमाण नहीं है। इन लोगों ने अभी तक कोई एफआईआर तक नहीं कराई है। 

नक्सलियों का प्रजातांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं
टीएस ने ये भी कहा की नक्सल विचारधारा के लोगों का प्रजातांत्रिक व्यवस्था में ही विश्वास नहीं है, वो हिंसा के आधार पर लोगों का भला करना चाहते है जो आज तक नहीं हुआ। दूसरे चरण को लेकर टीएस ने कहा की कांग्रेस की ताकत उनके कार्यकर्ता है उनकी मेहनत के भरोसे चुनाव जीतने का विश्वास पर टीएस ने जोर दिया।