Loading...
अभी-अभी:

जंगल में मिला नर चीतल का शव, वन विभाग की टीम ने जांच की शुरु

image

Oct 4, 2018

डब्बू ठाकूर - इस संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आज सुबह 11 बजे करीब पोडी़ के सागौन प्लांटेंशन जंगल में वे लकड़ी लेने के लिए  गए हुए थे जहां पर उन्होने एक नर चितल का  5 से 6 दिन पुरानी शव को देखा जो कि पूरी तरह से सड़ चुका था शव में  कीडे़ पड़ गए थे तथा मक्खी जिस पर बैठे हुए थे जिससे काफी उस से दुर्गंध आ रही थी जिसकी  जानकारी उन्होंने वन परिक्षेत्र कार्यालय रतनपुर को दी गई।

ग्रामीणो ने कि शिकार की आशंका जाहिर

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नर चितल की शव का मुआयना किया उसके बाद जांच शुरू कर दी है जांच में वन विभाग को पता चला कि  नर चीतल का  दोनों सिंह गायब है  जिसे की  शिकारी अपने साथ काट कर के ले गए हैं वहीं आसपास खडे़ ग्रामीणों से इस संबंध में पूछताछ कर रही है जहां पर ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है की 4 से 5 धनुहारो  को तीर कमान लिए हुए जंगल में तीन से चार दिन पहले देखा गया था ग्रामीणों ने आशंका जाहिर की है कि नर चितल को  धनुहारो ने  तीर कमान से मारा होगा।

ग्रामीणों से की जा रही पूछताछ

फिरहाल इस   मामले में वन विभाग की टीम जंगल से लगे आसपास  के गांवो जाकर ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है वहीं वन विभाग का कहना है कि नर चितल का शव पूरी तरह से सड़ चुका है जोकि 5 से 6 दिन पुरानी हो सकती है इसकी उम्र करीब 5 से 6 वर्ष के करीब होगी इस मामले में डिप्टी रेंजर देव कुमारी कुर्रे का कहना है कि नर चीतल का शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शिकारियों ने पहले इसे घायल किया है उसके बाद दोनों सिंग को काट कर के ले गए होंगे जिसके वजह से इसकी मौत हो गई होगी।

पीएम रिपोर्ट के बाद किया जायेगा चीतल का अंतिम संस्कार

फिरहाल पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही आगे पता चल सकेगा कि  किस वजह से मौत हुई है वहीं नर चीतल की पोस्टमार्टम पश्चात जंगल में ही अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा यदि अधिकारियों ने इसकी दूसरे जगह अंतिम संस्कार की बात कही तो उनके अनुसार जगह पर इसकी किया जाएगा फिरहाल शव काफी सड़ चुका है जिसे कि दूसरे जगह नहीं ले जाया जा सकता है इसलिए इसकी अंतिम संस्कार यहीं पर की जाएगी।