Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः आदमखोर भालू पिजरें में कैद, आसपास के इलाके में मचा रखा था आतंक

image

Dec 23, 2019

भूपेन्द्र सिंह - खरसिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत दो व्यक्तियों की जान लेने वाले आदमखोर भालू को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकडऩे में सफलता पा ली है। प्रभारी वनमण्डल अधिकारी एआर बंजारे ने पीसीसीएफ वन्यप्राणी के मार्गदर्शन में रायपुर की टीम व स्थानीय वन अधिकारियों की टीम के सहयोग से भालू को पकड़ने की बात बतायी है। उनका कहना है कि इस आक्रमक भालू के पकड़ने के बाद आसपास के ग्रामीणों व वन कर्मियों ने राहत महसूस किया है।

भालू को पकड़ कर इलाज के लिए कानन पेंडारी भेजा गया

खरसिया वन परिक्षेत्र में एक भालू ने दो लोगों पर हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि एक ग्रामीण फगुन सिंह राठिया अपनी पत्नी के साथ लकड़ी लेकर जा रहा था, तो उस पर भालू ने हमला कर दिया। तभी पत्नी ने लकड़ी के बंडल को भालू के उपर फेंक कर भाग गयी, लेकिन उसका पति फगुन सिंह राठिया भागने में सफल नहीं हो सका और उस पर भालू ने हमला कर उसके शव के कुछ भाग को खा लिया था। जबकि कुछ देर बाद एक व्यक्ति भालू की मौजूदगी का अंदाजा नहीं होने के कारण उसी रास्ते से गुजर रहा था, तभी भालू ने सूती निवासी गेंदा सिदार पर भी हमला कर दिया। उसकी भी मौत मौके पर हो गयी। इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था, जिसे देखते हुए वनमण्डल अधिकारी एआर बंजारे ने पीसीसीएफ वन्यप्राणी से मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए भालू को पकड़ कर इलाज के लिए कानन पेंडारी भेज दिया है। जहां इलाज के बाद उसे जंगल में छोड़ा जायेगा।