Loading...
अभी-अभी:

प्रशासन की लापरवाही से कई नाबालिग जोड़े बंधे शादी के बंधन में!

image

Feb 27, 2018

शादी का सीजन शुरू होते ही जिले में बाल विवाह का सिलसिला भी शुरू हो गया है, शासन की लापरवाही की वजह से अभी तक कई नाबालिग जोड़े शादी के बंधन में बंध चुके है, वहीं महिला संरक्षण एवं महिला बाल विकास अभी तक 19 नाबालिग शादियों को रोक पाने में सफल साबित हुई है। बता दें कि जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों पर इसका दोष डाल रहें ​हैं तो वही सामाजिक कार्यकर्ता इसके लिए शासन की नीतियों और अधिकारियों के सुस्त रवैया को मुख्य वजह बता रहे हैं

शासन द्वारा प्रत्येक वर्ष जागरूकता अभियान के तहत करोडो रुपये खर्च किये जा रहे हैं, लेकिन इसका असर सूरजपुर जिले में नहीं दिख रहा है, शायद यही वजह है की आज 21वी सदी में भी बाल विवाह जैसा अभिशाप हमारे समाज में विद्यमान है। जिला प्रशासन के आंकड़ो के अनुसार अभी तक जिले भर में महिला बाल विकास और बाल संरक्षण विभाग ने 19 नाबालिग जोड़ो की शादी रुकवाई है, लेकिन इनके पास यह आंकडा नहीं है की अब तक कितने नाबालिग जोड़े शादी के बंधन में बंध चुके हैं।

वहीं महिलाओं और बच्चों के उत्थान के लिए काम करने वाले सम्बंधित अधिकारियों की भी इसमें लापरवाही दिख रही है, साथ ही इनका मानना यह भी है की यह इलाका शिक्षा में बहुत पिछड़ा हुआ है और शासन द्वारा जो जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है वे सिर्फ कागजों तक ही सीमित है जिसकी वजह से बाल विवाह पर अंकुश लगाना संभव नहीं हो पा रहा है।

आज भी हमारे समाज में इस प्रकार की कुरीतियाँ होना हमारे देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है, ऐसे में शासन को चाहिए की वे जागरूकता अभियान को गंभीरता से संचालित करें और ग्रामीणों को शिक्षित करने पर ज्यादा से ज्यादा जोर दें।