Loading...
अभी-अभी:

नवरात्रि महोत्सव के मद्देनजर मां महामाया मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में हुई बैठक

image

Sep 30, 2018

डब्बू ठाकूर - मैनेजिंग ट्रस्टी सुनील सोंथालिया से मिली जानकारी के मुताबिक नवरात्रि पर्व के दौरान यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं एवं सुरक्षा को लेकर चर्चा करते हुए आवश्यक जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। मां महामाया मंदिर रतनपुर में नवरात्रि पर्व के दौरान हजारो लाखो की संख्या में प्रतिवर्ष श्रद्धालु पहुंचते है इस वर्ष शारदीय (क्वांर) नवरात्रि का पर्व 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक पूरे  9 दिनों का होगा जिसके मद्देनजर कलेक्टर पी. दयानंद एवं पुलिस अधीक्षक आरिफ एच. शेख ने महामाया मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय में समस्त विभाग के प्रमुखों के साथ साथ एसडीओपी कोटा, अनुविभागीय अधिकारी कोटा, तहसीलदार कोटा एव नायब तहसीलदार रतनपुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी रतनपुर और मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली।

श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए की गई विशेष व्यवस्था

बता दें की इसमें आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं एवं उनकी सुरक्षा पर चर्चा की गई इस दौरान महामाया चौक, भीम चौक में  सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही गई जबकि जसगीत स्थल पर गर्मी को देखते हुए पंखा लगाने की बात कही गई जहां पर बताया गया कि पंखा लगाया जा चुका है तथा पीने की पानी की व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की गई वहीं  डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से  महामाया मंदिर शिव गेट  से लेकर  बेलगहना मार्ग  तक की सड़क चकाचक बनेगी यह रोड बनने  से  दर्शनार्थियों को काफी सुविधा मिलेगी  जो कि सीधे  महामाया मंदिर  प्रवेश द्वार तक पहुंचेंगे।

पेयजल की व्यवस्था पर दिया जा रहा विशेष ध्यान

बिलासपुर कलेक्टर पी दयानंद ने  बताया कि  तैयारी के संबंध में जो औपचारिक बैठक होती है  उसे आज  जिले के पुलिस कप्तान आरिफ एच शेख  के साथ  बैठकर  अलग-अलग विभागों से आए अधिकारियों की बैठक ली गई है रतनपुर में जो श्रद्धालु आते हैं  उन्हें बिना किसी व्यवधान के नवरात्रि पर्व में दर्शन हो सके वहीं पद यात्रियों को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी ना हो उन्हें मां महामाया जी के दर्शन का लाभ सरलता से मिले वही स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल की व्यवस्था भी होगी वहीं दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है।