Loading...
अभी-अभी:

होली पर्व को सौहार्द्रपूर्ण मनाने शांति समिति की बैठक

image

Mar 19, 2019

सुरेंद रामटेके : परम्परा के अनुरूप होली का त्यौहार शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने कलेक्टर रानू साहू के मार्गदर्शन में जिला दण्डाधिकारी एके वाजपेयी की उपस्थिति में आज जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। 

बैठक में आदर्श आचार संहिता के चलते रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध रहेगा, होली त्यौहार के दिन पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से किया जाएगा। स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी सुचारू रूप से लगी रहेगी। साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि होली का त्यौहार मिलजुलकर शालीनता और भाईचारे के साथ मनाएं। 

बता दें कि होलिका दहन के नाम पर हरे-भरे वृक्षों की कटाई नही किया जाए। होलिका दहन बीच सड़क पर या विद्युत तार के नीचे नहीं किया जाए। किसी भी शासकीय अथवा निजी सम्पत्ति को क्षति नही पहुॅचाई जाए। किसी भी व्यक्ति पर जबरन रंग या केमिकल न लगाएं। मुखौटा का उपयोग नहीं किया जाए।