Loading...
अभी-अभी:

सरगुजा संभाग के मितानिनों ने मंत्री टीएस सिंह देव से की मुलाकात, अपनी समस्याओं को रखा सामने

image

Apr 14, 2019

राम कुमार यादव : सरगुजा संभाग के मितानिनों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से मुलाकात की औऱ अपनी समस्याओं से अवगत कराया इसके साथ ही भुगतान किए गए। एक हजार रु. वापस लिये जाने के मामले को भी स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखा और अपनी समस्याओं को दूर करने की मांग की। जिस पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने जल्द ही मितानिनों को भुगतान करने के साथ ही उनके समस्याओं के निदान की बात कही।

दरअसल कुछ माह पूर्व मितानिनों को मानदेय के रूप में एक-एक हजार रु. भुगतान करने के साथ ही अलग अलग समस्याओं को लेकर मितानिन कई सालों से आंदोलन कर रही हैं। मगर उनके समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया है। ऐसे में सरगुजा संभाग की करीब 100 से ज्यादा मितानिओं ने अपनी समस्या को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से मुलाकात की और मानदेय की वापस दिए जाने की बात भी कही जिस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मितानिनों को उनके एक ₹1000 का भुगतान किया जाएगा।

इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि भुगतान की गई राशि का स्वीकृति नहीं हो पाया था जिस कारण राशि वापस ली गई है इसके साथ ही मंत्री टीएस सिंह देव ने जल्द ही मितानिनों की समस्याओं के निराकरण की बात कही।