Loading...
अभी-अभी:

जनपद पंचायत अध्यक्ष की मनमानी को लेकर सदस्यों ने खोला मोर्चा

image

Sep 22, 2018

रामेश्वर मरकाम - धमतरी जनपद पंचायत अध्यक्ष की मनमानी को लेकर सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है यहां कांग्रेस सहित भाजपा के सदस्यों ने मिलकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के प्रशासन को पत्र सौंपा है जनपद अध्यक्ष पर आरोप है कि उनकी एकला चलो नीति के चलते ही जनपद पंचायत में भर्राशाही मची हुई है इसके आलावा गिने चुने सदस्यों के क्षेत्र में ही विकास कार्य कराएं जा रहे है जबकि अन्य सदस्यों के क्षेत्र की ढेरों विकास कार्यो का प्रस्ताव लंबे से लंबित है।

दरअसल भाजपा की ओर से चुनाव जीतकर जनपद पंचायत धमतरी की कमान रंजना साहू सम्हाल रही है 25 सदस्यों वाले इस जनपद में भाजपा के 11 सदस्य है तो वही कांग्रेस के 14 सदस्य है ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव पारित से भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है वहीं अध्यक्ष रंजना साहू को अपनी पद से हाथ धोना पड़ सकता है। सदस्यों की माने तो वे लगातार विकास कार्यो की मंजूरी के लिए गुहार लगा रहे है पर कोई सुनवाई नही की जा रही है वैसे जनपद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का यह पहला मामला नही है इसके पहले भी उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की गई थी लेकिन इलाके कददावर मंत्री अजय चन्द्राकर के हस्तक्षेप और आश्वासन बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।

कांग्रेस ने इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि जनपद अध्यक्ष के कार्यशैली से सदस्यों और आम जनता में नाराजगी है लेकिन मंत्री के संरक्षण से जनपद अध्यक्ष बचते आ रही थी तो वही जनपद अध्यक्ष रंजना साहू ने कहा है कि सदस्यों में कोई नाराजगी नही है वहीं रूठे सदस्यों को मनाने के दावे के साथ सदस्यों को षडयंत्र के तहत सदस्यों को भड़काने का आरोप लगाया है बहरहाल चुनाव के एन वक्त पहले ही जनपद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने से राजनैतिक समीकरण बदल सकते है क्योंकि रंजना साहू खुद धमतरी विधानसभा से टिकट के दावेदारों में से एक है अब देखना यह होगा कि जनपद अध्यक्ष अपनी साख बचाने में कामयाब हो पाती है या नही।