Loading...
अभी-अभी:

मोदी ने नोटबंदी में आम जनता का पैसा डुबो दिया -सीएम भूपेश

image

Mar 27, 2019

सुरेन्द्र रामटेके- प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनावी सभा के तहत बालोद जिले के गुण्डरदेही विधानसभा अन्तर्गत ग्राम मोहंदीपाट पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा मोहंदीपाट का आशीर्वाद लेकर मंच पर चुनावी सभा से अपने कार्यकर्ताओं को चार्ज किया तो भाजपा पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए बारी बारी कर सभी पर निशाना साधते नज़र आए।

प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी पर भूपेश बघेल ने तंज कसा कि प्रदेश अध्यक्ष को भी नहीं मिला टिकट। प्रदेश अध्यक्ष बना पर उसे भी टिकिट के योग्य नहीं माना भाजपा ने। साथ ही चौकीदार टैगलाइन पर भी तंज मारते हुए उन्होंने कहा कि यहां चौकीदारों पर भरोसा नहीं है। नरेंद्र मोदी भी कैसा चौकीदार है, नोटबंदी में आम जनता का पैसा डुबो दिया।  सीएम भूपेश ने आगे कहा कि मोदी ने बैंक में पैसे जमा कराए। फिर मेहुल चौकसी और नीरव मोदी लेकर भाग गए और चौकीदार भाग गए। भागने वाले में मोदी नाम वाले अधिक हैं। अब चौकीदार का काम सही नहीं और इसे बदलने का समय है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया, मगर बदले में मिली सलाह वो भी भजिया तलने का। मनरेगा पर भी कहा कि मनरेगा भुगतान के लिए पत्र लिख लिख कर परेशान हो चुके हैं और शौचालय का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है।

राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का किया आह्वान

आज मोदी सरकार में सवाल पूछना अपराध है और पूछो तो राष्ट्रद्रोह है। जब पुलवामा का हमला हुआ मोदी जी फोटो शूट कर रहे थे। जीमकारपेट में और शूट बदलने से देश के गृह मंत्री का इस्तीफा हो सकता है तो प्रधानमंत्री का क्यों नहीं। जब देश संकट में था तो ये मेरा बूथ सबसे मजबूत कर रहे थे।  प्रदेश के महिला एवम् बाल विकास मंत्री ने भाजपा सरकार के ऊपर हल्ला बोलते हुए कहा कि रमन सरकार का काम ढोंग ज्यादा करती थी। एक साल बोनस बांट बोनस तिहाड़ सहित अन्य सभी प्रकार के त्यौहार मनाए गए। काले धन को प्रधानमंत्री ने सफेद धन बनाकर बाहर भेजा है। ऐसा हमें चौकीदार नहीं चाहिए। उन्होंने कहा हमारे मुख्यमंत्री का विदेश में सम्मान हुआ। प्रदेश के एक-एक व्यक्ति का सम्मान है। आप सब के मेहनत का परिणाम है कि आज यहां सरकार है और ऐसी मेहनत से लोकसभा के प्रतिनिधि भी बनाना है।  मंच से गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने मंच से भाजपा पर तंज कसा की जीते सभी सांसदों का टिकट भाजपा ने काट दिया और तीन बार से हारे स्मृति ईरानी को टिकट दे दिया गया। ये क्या नीति है। भाजपा की साथ ही उन्होंने मंच से संकल्प लेने का आह्वान किया कि राहुल गांधी को हमको प्रधानमंत्री बनाना है और सबको आगे आकर काम करना है।