Loading...
अभी-अभी:

मोहम्मद फैज खान ने उठाया गौ रक्षा का बीड़ा, क्या है उनकी यात्रा  का उद्देश्य?

image

Apr 25, 2018

आमजन में यह सामान्य धारणा है कि मुस्लिम समुदाय आतंकवाद फैलाते है, गाय का मांस खाते है, हिन्दू और अन्य समुदाय से घृणा करते है लेकिन मोहम्मद फैज खान से मिलकर आपकी यह धारणा बदल जाएगी मोहम्मद फैज खान ने गौ रक्षा का बीड़ा उठाते हुए कश्मीर से कन्याकुमारी और फिर कन्याकुमारी से अमृतसर तक पैदल यात्रा का संकल्प लिया है। और अब तक 5000 किमी की यात्रा पूरी कर चुके है। मोहम्मद फैज की यह यात्रा छत्तीसगढ़ के लिए और भी खास  है क्योंकि वे छत्तीसगढ़ के रायपुर के निवासी है।

मोहम्मद फैज खान और उनके उद्देश्य की चर्चा अगर की जाए तो किसी को शायद विश्वास नही होगा क्योंकि मुस्लिम समुदाय के प्रति लोगो की आम राय यह है कि मुस्लिम गौ भक्षक है और गाय का मांस खाते है।

मोहम्मद फैज ने इस धारणा को बदने के लिए गौ सेवा सद्भावना यात्रा कर रहे है। उनकी यह यात्रा 24 जून 2017 से जम्मू कश्मीर के लेह से शुरू हुई है और पूरे भारत का भ्रमण करते हुए अमृतसर में रुकेगी। दो वर्ष की अवधि और 12000 किमी लंबी उनकी इस यात्रा के लगभग एक साल पूरे होने को है और 5000 किमी की यात्रा पैदल तय कर चुके है। छः लोगो का उनका यह कारवां  अभी उनके गृह राज्य छत्तीसगढ़ से गुजर रहा है।

क्या है उनकी यात्रा  का उद्देश्य? एक मुस्लिम होते हुए भी गौ रक्षा के लिये क्यों कर रहे है यात्रा ! तख़तपुर प्रवास पहुचे मोहम्मद फैज खान ने ईस दौरान मांग की है की गौ माता को राष्ट्र माता की मांग को लेकर पदयात्रा कर रहे हैं और इसके साथ भारी संख्या में गौ रक्षक पदयात्रा से जुड़ने की अपील की है!