Loading...
अभी-अभी:

मुंगेली : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपी ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

image

Dec 17, 2019

रोहित कश्यप : मुंगेली में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपी अमितेश आर्य उर्फ बिज्जू ने मुंगेली कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। बता दें कि, मुंगेली में 6 माह पूर्व नाबालिग लड़की द्वारा सिटीकोतवाली पुलिस मुंगेली में 11 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। जांच के बाद पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने  वेश्यावृत्ति कराने का मामला पंजीबद्ध कर लिया था। जिसके बाद सभी आरोपी फरार चल रहे थे हालांकि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं दूसरे दिन एक आरोपी ने मामला दर्ज होने के बाद आत्महत्या किया था जिसके बाद बाकी आरोपी 6 माह से फरार चल रहे थे। 

हालांकि पिछले माह मामले के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं इस मामले में एक अनोखा मोड़ तब देखने को मिला जहाँ सोमवार को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के मुंगेली दौरे के दौरान कांग्रेस प्रत्याशियों ने दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नही किये जाने की शिकायत की और ये भी कहा कि मामले के आरोपी अमितेश आर्य उर्फ विज्जु आर्य जो कि नगर पालिका मुंगेली में बीजेपी के पार्षद है जिसके ऊपर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज है। खुलेआम शहर में घूम रहा है। इधर गृहमंत्री से शिकायत हुई और अमितेश आर्य ने कुछ ही समय बाद जिला सत्र न्यायालय मुंगेली के समक्ष पहुंचकर सरेंडर कर दिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में बीजेपी नेता एवं आरोपी विज्जु आर्य ने झूठे मामले में फंसाये जाने की बात कही। विज्जु आर्य ने यह भी कहा मेरे जेल जाने से यदि शिकायत करने वाले कांग्रेसी  नेता पार्षद और अध्यक्ष बन जाएँगे तो मैं जेल जा रहा हूं। इस दौरान काफी देर तक लोगों का हुजूम न्यायालय परिसर में देखने को मिला।