Loading...
अभी-अभी:

मुंगेलीः जिला कांग्रेस कमेटी ने किया एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

image

Apr 3, 2018

मुंगेली। कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस बार अपनी सरकार बनाने को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी तैयारी के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मुंगेली में भी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा  कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति और बूथ स्तर पर कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत दिलाने का संकल्प लेने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

चुनावी रणनीति के बारे में जानकारी...

नगर के स्थानीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित इस संकल्प शिविर में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से चुनावी रणनीति के बारे में जानकारी ली, साथ ही इस प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

वहीं कांग्रेस के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए संकल्प भी दिलाया, इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने आए पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे ने प्रदेश सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से आज प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, इससे प्रदेश का हर नागरिक परेशान है।

प्रदेश में अब बदलाव की लहर...

उन्होंने कहा सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज गरीब और गरीब होते जा रहा है, और अमीर और अमीर हो रहे हैं। ये सरकार पूरी तरह से उद्योगपतियों की सरकार बन कर रह गई है। यही वजह है, कि प्रदेश में इस बार बदलाव की लहर चल रही है। आम जनता ने इस बार ठान लिया है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनानी है। इसी के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला और ब्लॉक में संकल्प शिविर के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें चुनावी रणनीति सिखाई जा रही है, ताकि प्रदेश के हर विधानसभा में कांग्रेस का परचम लहराया जा सके।

ये रहे उपस्थित...

इस दौरान आयोजन में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे सहित कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू, पूर्व विधायक बैजनाथ चंद्राकर,पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर, जिला अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।