Loading...
अभी-अभी:

बाजार में दुकान दिलाने के नाम पर नगर निगम के बाबू ले रहे है रिश्वत

image

May 4, 2018

हाट बाजार मे दूकान दिलाने के नाम पर नगर निगम के बाबू ले रहे 2 हजार रुपये की रिश्वत पीडित के शिकायत के बाद आयुक्त ने जाँच कर कार्यवाही का अश्वासन दिया राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र मे पुराने गंज मण्डी के पास हाट बाजार मे बने दूकानो को दिलाने के नाम पर निगम बाबू के द्धारा 2 हजार रुपये की रिश्वत लेने का मामला सामने आया जिस पर पीड़ित ने आयुक्त से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। 

राजनांदगांव नगर निगम हमेशा से ही विवादों में रहता है चाहे वह सफाई पानी या फिर निर्माण कार्यों मे गुणवत्ता को लेकर हो लेकिन नगर निगम इस बार कुछ और ही मामलो में आगे आ गई है नगर निगम ने गोल बाजार से सब्जी मण्डी को हटाकर गंज मण्डी के पास हाट बाजार मे हजारो दूकान बनाकर सभी सब्जी बेचने वालो को दुकान एलॉट किया गया लेकिन उनमे से 16 लोगो को नगर निगम के बाबू  प्रकाश साहू के द्धारा 10 हजार रुपये लिए जिसमे 8 हजार रुपये की रसीद दिये है लेकिन 2 हजार रूपये को चाय नाशता का है कहकर 16 लोगो का 2 हजार रख लिया है और पीड़ितो को पिछले एक साल से घूमा रहा है।

वही पीड़ित दीपक देवागंन ने बताया की वही नगर निगम आकर लगातार बाबू प्रकाश साहू के चक्कर काट रहा है लेकिन संतुष्ट जवाब नही मिलने पर पीड़ित दीपक देवागंन ने स्वराज एक्सप्रेस को अपनी आप बीती बाबू को 2 हजार रुपये की रिश्वत की बात और दूकान एक साल नही देने की बात बताई जिस पर आयुक्त से बात की।