Loading...
अभी-अभी:

नेशनल हेल्थ मिशन योजना के लाखों के गबन का हुआ खुलासा

image

Jul 21, 2018

मिथुन मंडल : पखांजुर-NHM (नेशनल हेल्थ मिशन) योजना के अंतर्गत कोयलीबेड़ा विकाशखण्ड में चल रही अब तक के बड़े भष्टाचार का किया गया खुलासा मामला है NHM योजना के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सेवा दे रही मितानिनों का जिनकी सेवा पर शासन द्वारा प्रत्साहन राशि दी जाती है और उन प्रत्साहन राशि को उन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी, DC (डिस्ट्रिक्ट कोडिनेटर), BC (ब्लॉक कोडिनेटर), MT की रिपोर्टिंग पर होती है।

ब्लॉक कोडिनेटर रतना सरकार द्वारा किया गया खुलासा

वहीं मितानिनों तक पहुंचाने वाली राशि को किस प्रकार बंदरबांट किया जाता है जिसका खुलासा करते हुए, (BC) ब्लॉक कोडिनेटर रतना सरकार द्वारा खुलासा किया गया कि (DC) डिस्ट्रिक्ट कोडिनेटर की पद संभाले प्रदीप कुमार डरसेना अपनी पद का धौस दिखाते हुए अपने से नीचे पद पर पदस्त कर्मचारियों पर दवाब बनाकर फर्जी तरीके से मितानिनों के हक के पैसो का गबन कर लिया जाता था और पैसो को मितानिनों से लेकर BC द्वारा प्रदीप कुमार डरसेना को दे दिया जाता था।

जिन पर आरोप लगे है वही कर रहे भ्रष्टाचार की जांच

अपने पद का दुरुपयोग कर रहे प्रदीप कुमार डरसेना को शासन के इस महत्वपूर्ण योजना के पैसो को इस तरह इस्तेमाल करने की शिकायत जब विभाग को दी गई तो सबसे चौंकाने वाली बात ये सामने आ रही है कि BC द्वारा जो आरोप DC पद पर पदस्त प्रदीप कुमार डरसेना पर लगाया गया उन्ही को इस भ्रष्टाचार की जांच करने की जिम्मेदारी सौपी गई जो एक सवाल बना हुआ है?

अधिकारियों के हौसले बुलंद

इस प्रकार की खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे बेख़ौफ़ अधिकारियों पर अगर कार्यवाही नही होती तो शासन की यहाँ महत्वपूर्ण योजनाओं के और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सेवा दे रही मितानिनों के हौसले टूट जाएंगे और भ्रष्टाचार कर रहे अधिकारियों के हौसले बुलंद होते जाएंगे N.R नवरत्न (BMO) का कहना है कि शिकायत के बाद जांच कमिटी बनाई गई है और जो कि मामला पैसो के लेनदेन का है तो धारा 420 का मामला दर्ज हो सकता है?