Loading...
अभी-अभी:

जब तक रहेगी बीेजेपी तब तक रहेगा नक्सलवाद: जोगी

image

Apr 7, 2018

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो व भूतपूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का दंतेवाड़ा प्रवास सफल हुआ। इससे पहले 3 बार जोगी का प्रवास स्थगित हो चुका था। खराब मौसम के चलते जोगी का हेलीकॉप्टर जगदलपुर से उड़ान न भर सका इसीलिए जोगी अपने काफिले के साथ जगदलपुर से लगभग 90 किलोमीटर सड़क मार्ग से होते हुए दंतेवाड़ा पहुँचे। मेनका डोबरा में स्थित मंगल भवन में जोगी अपने पार्टी के कार्यकर्ताओ से मिले और सभा को भी सम्बोधित किया। इस दौरान जोगी ने रमन सरकार से लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। 

बता दें दंतेवाडा प्रवास पर पहुँचे अजित जोगी ने पहले मां दंतेश्वरी का दर्शन किया उसके बाद मंगल भवन में आम सभा को संबोधित किया। इस दौरान अजीत जोगी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छ.ग में जब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहेगी तब तक नक्सलवाद यूंही बरकरार रहेगा। 

बीजेपी को नक्सलवाद की नही है समझ 
बीजेपी को नक्सलवाद की समझ नही है। बीजेपी समझती है कि गोली के बदले सिर्फ गोली मारो, इससे समस्या का समाधान नही होगा। नक्सलवाद जैसी गंभीर समस्या का अंत तीन मोर्चो पर लड़ाई लड़ के जीता जा सकता है। जिसमें बात चीत ही एक मात्र रास्ता है। वही जोगी ने कहा कि भाजपा की सरकार केवल लूट मारी की सरकार है। 

छ.ग का फैसला दिल्ली में नही बल्कि छ.ग में ही होगा
जोगी ने तीखे शब्दों में कहा कि किसानों को पहले 24 सौ रुपये समर्थन मूल्य देने की बात रमन सिंह ने की थी फिर वे दिल्ली गए और नरेंद्र मोदी से पूछे तो मोदी ने रमन को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि तुम इतने पैसे किसानों में बांटोगे तो हमारी जेब कैसे भरेगी। इस लिए रमन सिंह मात्र 14 सौ रुपये ही ​किसानो को समर्थन मूल्य दे रहे हैं। छ.ग की जनता के लिए क्या होना चाहिए इसका फैसला छ.ग में ही होगा। और ये तब संभव होगा जब छ.ग में जनता कांग्रेस की सरकार होगी। छ.ग का फैसला दिल्ली में नही बल्कि छ.ग में ही होगा। 

जब हमारी सरकार आएगी तो नियमितिकरण का कार्य करेंगें पूर्ण
मीडिया से बात करते समय जोगी ने कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तब हम शिक्षा कर्मियों को, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को, ग्राम पंचायत के सचिवों को नियमित करेंगे। साथ ही रसोइयो व मितानिन का वेतनमान दुगुना करेंगे। वहीं जोगी ने कहा कि मेरा बीजापुर प्रवास निश्चित था। लेकिन वहाँ के कलेक्टर ने हेलीपेड में चल रहे निर्माण कार्य का हवाला देते हुए हमारा हेलीकॉप्टर उतरने नही दिया। उसके ठीक दूसरे दिन रमन सिंह का हेलीकॉप्टर उसी हेलीपेड में लैंड किया। ये सरासर सरकार की चाल है। क्योंकि वे हमसे डरती है।