Loading...
अभी-अभी:

धमतरीः नक्सलियों द्वारा लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की अपील

image

Mar 26, 2019

लोकेश साहू- धमतरी जिले में एक बार फिर से नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है। नक्सलियों द्वारा नगरी थाना के तुंबहारा ग्राम के पास बैनर चस्पा कर भारी संख्या में पोस्टर भी सड़क में फैंके गए। नक्सलियों द्वारा बैनर पोस्टर में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील लोगों से की गई है।

बैनर व पोस्टर लगाकर किया लोगों को अगाह

दरसअल धमतरी जिले का सिहावा क्षेत्र पिछले कई सालों से लाल आतंक के साए से जूझ रहा है। समय-समय पर इस क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियां भी सामने आती रही हैं। खासकर कोई राष्ट्रीय पर्व हो या किसी तरह का कोई भी चुनाव, नक्सलियों द्वारा दहशत फैलाने  की कोशिश की जाती रही है। हालांकि अभी तक सीमावर्ती इलाकों में या फिर बीहड़ जंगलों के भीतर ही नक्सलियों की गतिविधियां और उत्पात सामने आता रहा है। लेकिन ये पहला मौका है जब नक्सलियों ने शहरी सीमा के भीतर घुसकर अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है। मंगलवार को नगरी नगर पंचायत के चारगाव तुंबाहरा इलाके में नक्सली बैनर पोस्टर लगे होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। जिसमें नक्सलियों ने देश में होने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील लोगों से की है। पुलिस मौके से बैनर पोस्टर जब्त कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।