Loading...
अभी-अभी:

दहेज के लालच में नव विवाहिता को जलाकर मारा

image

May 5, 2018

जांजगीर-चांपा जिले में दहेज के लालच में नव विवाहिता को जलाकर मारने वाले आरोपी सास-ससुर और पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है दरअसल चंदनिया पारा में रहने वाली नवविवाहिता स्मृति सिंह  की 25 अप्रैल को  संदिग्ध हालत में जलकर मौत हो गई थी वहीं इस मामले को लेकर नवविवाहिता के मायके पक्ष वालों ने SP नीतू कमल से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी को दहेज के नाम पर ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया है।

परिजनों ने बताया कि करीब 2 वर्ष पूर्व उनकी बेटी स्मृति सिंह की शादी ग्राम पचेड़ा का रहने वाला गीतेश्वर सिंह के साथ धूमधाम से की थी शादी में उन्होंने करीब 25 लाख रुपए भी खर्च किए थे मगर इसके बाद भी उनकी बेटी के ससुराल वालों का मन नहीं भरा और शादी के कुछ महीनों बाद ही उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।

एक साल भर बाद जब स्मृति सिंह को एक लड़की हुई तो उसके ससुराल वालों की प्रताड़ना और बढ़ गई और लड़की पैदा  करने के नाम से उसे और प्रताड़ित करने लगे और 1 दिन उसे उसके मायके छोड़ आए।

7 मार्च को उसका पति गीतेश्वर सिंह अपनी पत्नी को जांजगीर लेकर आ गया और वहां रहने लगा पत्नी को मायके से लाने के कुछ दिन बाद ही 25 मार्च को स्मृति के साथ यह घटना घटी ओर पूरी तरह से जल जाने से उसकी मौत हो गयी जिसकी सूचना स्मृति सिंह के परिजनों को लगते ही उनके होश उड़ गए और उन्होंने अपनी बेटी के लिए s p नीतू कमल से इंसाफ की गुहार लगाई है।

SP ने मामले की जांच के लिए कोतवाली थाना प्रभारी को निर्देशित किया जांच में नवविवाहिता की असामान्य परिस्थितियों में पूरी तरह से जलकर मौत होना पाया गया जिसमें उसके साथ ससुर और पति की संदिग्ध भूमिका भी पाई गयी जिसके बाद एसडीओपी जितेन चंद्राकर के निर्देश पर तत्काल आरोपी पति गीतेश्वर सिंह सास प्रभावती सिंह और ससुर तुलेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।