Loading...
अभी-अभी:

बस्तरवासियों को मिली नई ट्रेन की सौगात, सांसद ने दिखाई इस ट्रेन को हरी झंडी

image

Mar 4, 2019

आशुतोष तिवारी- रेल सुविधा के विस्तार के लिए बस्तरवासियों की लगातार बढ़ती मांग और नई ट्रेन को लेकर जो कवायद चल रही थी, वह रविवार को पूरी हो गयी। बस्तर सांसद दिनेश कश्यप ने राउरकेला से कोरापुट तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को जगदलपुर तक चलाने की मांग रेल मंत्रालय से की थी। जिससे बाद रेल मंत्री ने बस्तरवासियों की इस मांग पर मुहर लगाते हुए नई ट्रेन की सौगात बस्तरवासियों को दी। बस्तर सांसद दिनेश कश्यप ने कल से शुरू हुई इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन का लाभ अब बस्तर से उत्तर भारत के बड़े शहरों से पश्चिम बंगाल और झारखण्ड, बिहार जाने वाले यात्रियों को भी मिलेगा। नई ट्रेन के मिलने से बस्तरवासियों में ख़ुशी की लहर हैं। 

राउरकेला एक्सप्रेस से बस्तरवासी सीधे पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार से सीधे जुड़ सकेंगे

बस्तर सांसद दिनेश कश्यप ने बताया कि पहले राउरकेला से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन ओड़िसा के कोरापुट तक संचालित होती थी।  कई वर्षों से बस्तर वासियों की मांग को देखते हुए इस वर्ष बजट सत्र से पहले इस ट्रेन को जगदलपुर तक चलाने की मांग रेल मंत्रालय से की गई थी और अब जाकर इस ट्रेन की सौगात बस्तर वासियों को मिली। बस्तर सांसद ने कहा कि इस राउरकेला एक्सप्रेस से बस्तरवासी सीधे पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार से सीधे जुड़ सकेंगे। इस ट्रेन से बस्तर वासियों को काफी लाभ मिलेगा और उन्हें अब उत्तर भारत के लिए लंबे सफर का बोझ ढोना नहीं पड़ेगा। सांसद ने कहा कि विगत 05 सालो में यह पांचवी पैसेंजर ट्रेन की सौगात बस्तर वासियों को मिली है। आगामी दिनों में जगदलपुर को रेल मंडल बनाने की भी मांग रेल मंत्रालय से की जायेगी। इधर नई ट्रेन के मिलने से बस्तर वासियों में ख़ुशी का माहौल है स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ट्रेन से काफी सारे फायदे मिलेंगे। वे उत्तर भारत के बड़े शहरों से जुड़ सकेंगे। हालांकि स्थानीय लोगों ने पहले से ही यहां चल रहे अन्य पैसेंजर ट्रेनों के समय सारणी में परिवर्तन की मांग बस्तर सांसद से की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि संलेश्वरी एक्सप्रेस व् दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस की समय सारणी में बदलाव कर दिए जाते है तो बस्तर से जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।